31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल समाप्ति की घोषणा के साथ ही शुरू हुआ ट्रकों में लदान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Strike termination of transporter in bhilwara

Strike termination of transporter in bhilwara

भीलवाड़ा ।

ट्रक ट्रांसपोर्टरों की 20 जुलाई से चल रही हड़ताल शुक्रवार शाम को समाप्त हो गई। कई शहरों में देर शाम से ही ट्रकों में माल का लदान शुरू हो गया। हालांकि भीलवाड़ा में शनिवार को बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।

भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया है। राठौड़ ने बताया कि शनिवार सुबह दस बजे यूनियन कार्यालय में बैठक के बाद सभी कार्यालयों में काम-काज शुरू कर दिया जाएगा।

कपड़ा बाजार प्रभावित, निर्यात पर भी असर

ट्रांसपोर्टर हड़ताल के चलते कपड़ा बाजार प्रभावित हो रहा है। निर्यात पर भी असर पडऩे लगा है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में रक्षाबंधन, ओणम और बकरीद जैसे बड़े त्योहार हैं, जिनकी खरीदारी एक माह पहले शुरू हो जाती है। ट्रांसपोर्टर हड़ताल ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी। बाहर की मंडियों से इन दिनों यहां के व्यापारी माल बुक कराते हैं। इस बार वे नहीं आ रहे हैं। रक्षाबंधन की सर्वाधिक खरीदारी राजस्थान के अलावा मप्र, महाराष्ट्र व गुजरात से होती है।

ओणम की बिक्री केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में अधिक होती है। बकरीद की सीजन पूरे देश में रहती है। बकरीद में ड्रेस की बिक्री अधिक होती है। ७ दिन से जारी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल अगले एक सप्ताह तक और चल सकती है। अक्सर इन त्योहारों में दो सप्ताह पहले 90 प्रतिशत माल जा चुका होता है। दो से तीन सप्ताह की ही सीजन होती है। उसमें भी चालू सप्ताह तो हड़ताल में बीत गया। रक्षाबंधन में भीलवाड़ा से कम से कम 500 करोड़ का कारोबार होता है। ओणम और बकरीद में 500-500 करोड़ की बिक्री होती है। वस्त्रनगरी से यार्न, कपड़ा, सहित अन्य वस्तुओं का निर्यात होता है। प्रतिदिन 15 से अधिक कन्टेनर यहां से बाहर मुंदरा पोर्ट पर जाते है, लेकिन इन सात दिनों से एक भी कन्टेनर यहां से नहीं गया है। पिछले साल जीएसटी ने इस सत्र में निर्यात प्रभावित किया था।

Story Loader