
Secrets of theft in schools exposed in bhilwara
रायला।
थाना क्षेत्र में लांबिया कला राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 26 जून को रात को चोरों ने ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश किया।
रायला थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर राजफाश करने के निर्देश दिए। जिस पर टीम ने भीलवाड़ा से मुकेश पुत्र सुखदेव खटीक, लांबा थाना बनेडा नरेंद्र पुत्र मोहनलाल यादव, चपरासी कॉलोनी भीलवाड़ा, पिंटू पुत्र कमरुद्दीन जाति पठान निवासी खातण खेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने लांबिया स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को लांबिया कला विद्यालय में चोरी के आरोपी गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि आरोपित विद्यालय से 26 जून की रात एक कंप्यूटर, प्रिंटर बाल्टी, चूल्हा, गैस सिलेंडर, 5 कुर्सियां व पर्दे आदि चुरा कर ले गए थे। इस संबंध में प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने रायला थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
विद्यालय के सामने बजा रहे थे तेज आवाज में स्पीकर, पुलिस ने धरा
अमरगढ़।
शक्करगढ थाना पुलिस ने विद्यालय के सामने तेज आवाज में टेप बजा रहे ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर टेप व स्पीकर जप्त किए।
हैड कास्टेबल भोरे लाल ने बताया कि बाकरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने बस स्टैंड पर ट्रैक्टर चालक भोजूलाल पिता हीरालाल गुर्जर तेज आवाज में टेप बजा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जाब्ते ने चालक को गिरफ्तार कर टेप व स्पीकर जप्त किए।
Published on:
27 Jul 2018 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
