23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग ने मृत कर्मचारी का ही कर दिया तबादला, आसींद से सुवाणा पंचायत समिति में लगाया

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
transferred

Transferred the dead employee in bhilwara

आसीन्द।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के बुधवार को जारी तबादलों में मृत महिला कर्मचारी का भी नाम है। सूची में पांचवे नंबर पर मृत महिला कर्मचारी का स्थानांतरण आसींद से सुवाणा पंचायत समिति में किया गया। इस महिला कर्मचारी की मृत्यु कुछ दिन पहले हो गई थी।

विभाग द्वारा 25 जुलाई को जारी स्थानांतरण सूची में पांचवे नंबर पर रेखा चारण का स्थानांतरण आसींद पंचायत समिति से सुवाणा पंचायत समिति में कर दिया गया। जबकि रेखा चरण की मृत्यु विगत दिनों हो गई थी। मृतका रेखा चारण का स्थानांतरण को लेकर जब पंचायत समिति के प्रधान लक्ष्मी देवी साहू से जानकारी चाही गई तो साहू ने बताया कि रेखा चारण आसींद पंचायत समिति पर कार्यरत थी। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद रेखा चारण का स्थानांतरण के लिए कोई नाम नहीं भिजवाया गया। हो सकता है मृत्यु से पूर्व स्थानांतरण के लिए नाम भिजवाया गया हो। संभावना है कि मृत्यु के बाद राज्य कर्मचारी की लिस्ट में उसका नाम हटा दिया गया हो लेकिन पूर्व में भिजवाई गई स्थानांतरण सूची से नाम नहीं हटाया गया हो।


गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में जा रहे लोगों की कार पलटी, मामा-भांजा समेत 5 घायल
रायला. अजमेर राजमार्ग पर विनायक कृषि फार्म के पास बीती देर रात एक कार सड़क से गड्ढे में गिरने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग चोटिल हो गए। ये लोग गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश से बहरोड़ जा रहे थे।

रायला थाने के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के खरगोन जिला निवासी विजेंद्रसिंह राजपूत, उसके मामा जगदीश सिंह सहित पांच लोग गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने बहरोड़ जा रहे थे। देर रात इनकी कार विनायक कृषि फार्म के पास पहुंची थी कि सिक्सलेन निर्माण के लिए खोदी गई सड़क से उतर कर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में मामा-भांजा सहित पांच लोगों को हल्की चोटें आई। इनके साथ ही एक अन्य वाहन में कुछ और लोग सवार थे। बाद में पीडि़त पांचों लोग दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। कार को रायला थाने ले जाया गया है।