scriptआप बताएं, आपके इलाके की फलां सड़क टूटी है…मरम्मत की जाएगी | submit online complain against damage road bhilwara news | Patrika News
भीलवाड़ा

आप बताएं, आपके इलाके की फलां सड़क टूटी है…मरम्मत की जाएगी

भीलवाड़ा. अगर आपके इलाके की सड़क लंबे समय से टूटी पड़ी है तो अब ऑनलाइन इसकी शिकायत कर फटाफट मरम्मत करवा सकेंगे। यानी इस नई व्यवस्था से अधिकारियों पर निर्भरता खत्म होगी।

भीलवाड़ाFeb 01, 2024 / 06:07 pm

Ashish

submit_online_complain_against_damage_road_bhilwara_news.jpg

अगर आपके इलाके की सड़क लंबे समय से टूटी पड़ी है तो अब ऑनलाइन इसकी शिकायत कर फटाफट मरम्मत करवा सकेंगे। यानी इस नई व्यवस्था से अधिकारियों पर निर्भरता खत्म होगी।


मेरी सड़क मोबाइल एप पर कीजिए बेधड़क शिकायत

 

क्षतिग्रस्त सड़कें आमजन की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक हैं। अधिकारियों को शिकायत के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होता। अब केंद्र सरकार ने मेरी सड़क और omms.nic.in वेबसाइट लॉन्च की, जिस पर आमजन अपने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत कर सकता है। साथ ही शिकायतकर्ता शिकायत को ट्रैक भी कर सकेगा। वेबसाइट व मोबाइल एप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग ने लॉन्च किया। इससे जर्जर सड़क की फोटो क्लिक कर अपलोड करने के साथ ही अन्य जानकारी देने पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हो सकेगी। एप का उपयोग कोई भी ग्रामीण अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कर सकता हैं।

 

ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत

 

पहले अधिकारी, जिस सड़क को क्षतिग्रस्त मानते थे, उसकी मरम्मत ही होती थी। अब शिकायत दर्ज करने के लिए omms.nic.in पर Locate yourroad to give work specific feedback पर क्लिक करना होगा। इसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक व सड़क की जानकारी देने के बाद अपने मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी देने के साथ क्षतिग्रस्त सड़क की फोटो अपलोड करनी होगी। ऐसी प्रक्रिया ’मेरी सड़क’ मोबाइल एप पर अपनानी होगी। फोटो अपलोड होते ही मोबाइल पर शिकायत संबंधी संदेश आएगा। तस्वीर लेते समय मोबाइल व कैमरा दोनों में जीपीएस ऑन होना चाहिए। मेरी सड़क वेबसाइट पर शिकायत का संक्षिप्त विवरण लिखना अनिवार्य है।

Hindi News/ Bhilwara / आप बताएं, आपके इलाके की फलां सड़क टूटी है…मरम्मत की जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो