scriptहर उम्र के लोग उत्साह से सीख रहे डांस स्टेप | Summer camp in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

हर उम्र के लोग उत्साह से सीख रहे डांस स्टेप

समर वैकेशन में बच्चों के साथ हर उम्र वर्ग के लोग डांस की स्टेप्स सीख रहे हैं

भीलवाड़ाMay 18, 2018 / 01:56 pm

tej narayan

Summer camp in bhilwara

Summer camp in bhilwara

भीलवाड़ा।

समर वैकेशन में बच्चों के साथ हर उम्र वर्ग के लोग डांस की स्टेप्स सीख रहे हैं। बॉलीवुड व वेस्टर्न डांस सीखने के लिए क्लासेज में बच्चे भी खूब उत्साह से भाग ले रहे हैं। राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैंप में 48 से अधिक क्लासेज लग रही है। इसमें जुगलकिशोर कोली जेक्स डांस सीखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी बॉलीवुड व वेस्टर्न डांस सीखा रहे हैं। इसे लेकर काफी उत्साह है।रोडवेज बस स्टैंड के पास श्री वद्र्धमान जैन पब्लिक स्कूल में यह समर कैंप चल रहा है। डांस सीखा रहे जेक्स का कहना है कि डांस भी एक तरह का योग है। इससे फिटनेस के साथ ही तनाव से मुक्ति मिलती है। इस कारण सभी लोग ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
READ: ट्यूब में बैठ रहे थे दो से अधिक, रोका तो वाटर पार्क संचालक दंपती पर हमला

21 के बाद शुरू हो रहे कोर्सेज

पाई के तत्वावधान में जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से इस कैम्प में 48 से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण विशेषज्ञ दिया जा रहा है। कैम्प में ग्रुप ए में सुबह 7 से 8 बजे तक सेल्फ डिफेन्स व स्केटिंग, ग्रुप बी में सुबह 8 से 9 बजे तक सालसा, अबेकस क्यूक केलकुलेशन, एंकरिंग, वास्तु, फड़ पेंटिंग, पेपर कूलिंग ज्वेलरी व कार्ड मेकिंग, ग्रुप सी में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक वैस्टर्न डांस, बॉलीवुड डांस व क्ले आर्ट एंड पोर्ट डेकोरेशन कोर्स का प्रशिक्षण चल रहा है।
READ: 5 किलोमीटर दूर से बाइक को घसीटते हुए लाया ट्रेलर, पेड़ ने बचाई कईयों की जिंदगी, बाइक में लगी आग

21 मई के बाद से समर कैम्प में ग्रुप डी, ई व ग्रुप एफ के कोर्स फिटनेस फॉर फिमेल, पॉवर योग, सिन्थेसाइजर, पत्रकारिता, वैकिदक मैथ्स, फोटोग्राफी, जुम्बा डांस, मल्टी क्यूसिन कुकिंग, आर्किटेक्चर डिजाइनिंग, 3 डी प्रिंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, ग्राफिक डिजाइनिंग व एनीमेशन, स्केचिंग, केलीग्राफी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, मेहंदी व फैशन डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश, को हेयर एंड ब्यूटी केयर, को गिटार, 3 डी ड्रोईंग, को इंटीरियर डिजाइनिंग, लोकिंग पोपिंग, हिप होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग व कम्प्यूटर हार्डवेयर, एेरोबिक्स, सेल्फ मेकअप एंडसाड़ी ड्रेपिंग, फन फूड तथा इंग्लिश ग्रामर कोर्स सहित करीब 36 कार्सेज के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो रहे है। इसके अलावा जो कोर्स शुरू हो चुके है उनके लिए भी वंचित रहे अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जा रहा है। तीसरे दिन बुधवार को भी पंजीयन के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। इच्छुक विद्यार्थी एवं युवा सुबह 7 से 11 बजे तक नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित समर कैम्प में ऑन द स्पॉट भी पंजीयन करवा सकते है। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में भी पंजीयन करवा सकेंगे।

Home / Bhilwara / हर उम्र के लोग उत्साह से सीख रहे डांस स्टेप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो