24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैरा में आए तूफान से फैक्ट्रियों में लगे सोलर पैनल उड़े

देर शाम हुई बारिश ने गर्मी से दी राहत दिनभर चला बादलों संग लुकाछिपी का खेल

less than 1 minute read
Google source verification
The storm in Baira blew away the solar panels installed in the factories

The storm in Baira blew away the solar panels installed in the factories

भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के बैरा में शानिवार रात को आए तूफान व बवंडर से फैक्ट्रियों में लगे शेड व सोलर पैनल तक उड़ गए। उद्यमी दिलिप गंगवाल ने बताया कि शनिवार रात को अचानक बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी। तूफान व बवंडर के कारण बेरा स्थित शिरोमणि टैक्स फैब में लगा सोलर पैनल उड़ गया। इससे फैक्ट्री को भारी नुकसान होने के साथ मशीने तक बंद हो गईं। फैक्ट्री में लगे के सभी सोलर पैनल उड़ गए तथा शेड को भी नुकसान हुआ। फैक्ट्री संचालक गौरव पाटनी ने बताया कि आंधी तूफान से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सोलर पैनल उड़ कर आस पास के इलाकों में बिखर गए।

शहर में रविवार को मौसम के तीन रूप देखने को मिले। सुबह जहां बादल छाए रहे थे। दोपहर में धूप और शाम को फिर हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम करीब साढ़े आठ बजे से फिर से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। रात करीब नौ बजे बारिश ने गति पकड़ी और करीब आधा घंटा तक तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। दिनभर उमस से परेशान रहे शहरवासियों को देर शाम राहत मिली।

देर शाम हुई बारिश से पारा करीब सात डिग्री गिर गया। शहर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही बादल छाए रहे। उसके बाद धूप निकालने से गर्मी ने तेवर दिखाए। हालांकि दोपहर बाद फिर से बादलों के डेरा जमाने से मौसम सुहाना हो गया था। शाम पांच बजे बाद कुछ देर बूंदाबांदी भी हुई। उमस के कारण लोग बेहाल रहे। उमस पसीने से तरबतर करती रही।