
हत्या का आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।
Crime News: मुंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम उलाहेड़ी की बस्ती के पास जंगल में 22 दिसंबर को गांव दरबारपुर निवासी युवक नितेश पुत्र नरेश यादव का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी महावीर शेखावत ने बताया कि मृतक नितेश व हत्या आरोपी जयपाल बावल हरियाणा में एक ही कमरे में रहते थे। दोनों ही शराब पीते थे। उस दिन दोनों यहां ऊलाहेडी में आए थे। मृतक नीतेश के जयपाल से शराब के लिए उधार पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी हुई। इस दौरान जयपाल ने तौलिए से गला दबाकर नितेश की हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद नीतेश का शव छोड़कर जयपाल वापस बावल पहुंच गया। बावल से जयपाल दूसरे दिन हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। जहां पुलिस ने तकनीकी की सूचना से जयपाल का पीछा कर जयपुर से दबोच लिया। जिसको पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
28 Jan 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
