भोपाल

एमपी से आनेजाने वाली 11 ट्रेनें निरस्त, 3 के रूट बदले, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने मेंटेनेंस के कारण मध्यप्रदेश से आवाजाही करने वाली करीब १1 ट्रेनें निरस्त कर दी है, वहीं करीब 3 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं.

2 min read
Nov 13, 2022
एमपी से आनेजाने वाली 11 ट्रेनें निरस्त, 3 के रूट बदले, देखें लिस्ट

भोपाल. भारतीय रेलवे ने मेंटेनेंस के कारण मध्यप्रदेश से आवाजाही करने वाली करीब 11 ट्रेनें निरस्त कर दी है, वहीं करीब 3 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं, ऐेसे में अगर आप भी 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच कहीं यात्रा करने वाले हैं, तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें, ताकि आपको आवाजाही में होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आपको ये भी बतादें कि जिन ट्रेनों को निरस्त की जाती है, अगर आपने उसमें रिजर्वेशन करा रखा है, तो आपको टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। इसलिए टेंशन की कोई बात नहीं है।

आपको बतादें कि ट्रेनें अचानक निरस्त होने के कारण यात्रियों को परेशानी तो बहुत होती है, लेकिन उन्हें उनके द्वारा बुक कराए गए टिकट का पैसा भी पूरा मिल जाता है, उसमें से कैंसिलेशन चार्ज नहीं कटता है, ऐसे में उन्हें पैसों की तरफ से कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन उन्होंने अगर यात्रा पर जाने का प्लान किया है, तो फिर उन्हें दूसरी टे्रन या बस से आवाजाही करने में काफी परेशानी हो जाती है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
-22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन आज 13 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
-22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
-19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
-20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
-18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।
-20471 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
-18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
-18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
-02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को।02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
-20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।

-जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आनेवाली 19 नवंबर को जबलपुर से मुंबई जाने वाली और 20 नवंबर को मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली गरीब रथ ओवर ब्रिज की मरम्मत के चलते रद्द रहेगी।


इन ट्रेनों के रूट बदले
-12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज 13 को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।
-11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस सोमवार 14 को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।
-11465 वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस सोमवार 14 नवंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर।

Published on:
13 Nov 2022 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर