scriptMP में कोरोना के 238 केस, राजधानी भोपाल में एक दिन में मिले 21 नए मरीज | 238 corona cases found in mp, 21 new case in bhopal | Patrika News
भोपाल

MP में कोरोना के 238 केस, राजधानी भोपाल में एक दिन में मिले 21 नए मरीज

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 61 हो गई है

भोपालApr 06, 2020 / 06:47 pm

Devendra Kashyap

coronaupdates.png
भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 61 हो गई है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ ) डॉ सुधीर डेहरिया के अनुसार, सोमवार को शाम तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।

डॉ डेहरिया ने के अनुसार, आज पाए गए कोरोना वायरस संक्रमितों में से अधिकतर मरीज स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल में 61 मरीजों में से अब तक दो मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जबकि एक मरीज की रविवार रात को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित दो आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
प्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या

भोपाल – 61
इंदौर – 135
मुरैना – 12
उज्जैन – 08
जबलपुर – 08
ग्वालियर – 02
शिवपुरी – 02
खरगोन – 04
छिंदवाड़ा – 02
बड़वानी – 03
विदिशा – 01
अब तक 15 की मौत

प्रदेश में अब तक इस महामारी से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में इंदौर के सर्वाधिक 10, उज्जैन के दो और खरगोन, छिंदवाड़ा और भोपाल के एक-एक मरीज शामिल हैं।

Home / Bhopal / MP में कोरोना के 238 केस, राजधानी भोपाल में एक दिन में मिले 21 नए मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो