scriptकोरोना वैक्सीन का एडवर्स इफेक्ट, सामने आया चौंकानेवाला सच | Adverse effect of corona vaccine, shocking truth revealed | Patrika News
भोपाल

कोरोना वैक्सीन का एडवर्स इफेक्ट, सामने आया चौंकानेवाला सच

वैक्सीन लगवाने के बाद का सच

भोपालNov 24, 2021 / 03:19 pm

deepak deewan

covid_19.png

वैक्सीन लगवाने के बाद का सच

भोपाल. कोरोना को नियंत्रित करने राजधानी में अब तक 34.36 लाख डोज लगाए जा चुके हैं। शुरुआत में वैक्सीन को लेकर तमाम प्रकार की अफवाहें और भ्रांतियां फैलीं। अब लोग खुद वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट आई जिसमें चौंकानेवाला सच सामने आया. इसके अनुसार वैक्सीन के एडवर्स इफेक्ट की शिकायतें तो कई मिलीं लेकिन अधिकांश लोग एक घंटे में ही ठीक हो गए.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में वैक्सीनेशन के बाद 576 लोगों को समस्याएं हुईं, नौ लोगों की हालत गंभीर हुई लेकिन 561 लोग एक घंटे के उपचार के बाद रवाना हो गए। गौरतलब है कि एइएफआइ (एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्युनाइजेशन) मैनेजमेंट में भोपाल पहले स्थान पर है।

corona2.jpg

नेशनल एवरेज से 5 गुना ज्यादा
राज्य टीकाकरण शाखा के अफसरों के अनुसार देश में एईएफआई के मामले 0.003 प्रतिशत हैं जबकि मप्र में ये औसत 0.004 प्रतिशत और भोपाल में स्टेट और नेशनल एवरेज से पांच गुना ज्यादा 0.018 फीसदी है।

Must Read- केबीसी में हॉट सीट पर पहुंचे महज नौ साल के नैवेद्य

लगेगी वैक्सीन
इधर वैक्सीन के तीसरे महाअभियान के तहत बुधवार को 70 हजार लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि इसके लिए सभी के लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। लोगों को नजदीकी सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ ही नगर निगम के सभी वार्ड कार्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं। कुल 627 केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर भी 187 टीकाकरण केंद्र हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85ue1u

Home / Bhopal / कोरोना वैक्सीन का एडवर्स इफेक्ट, सामने आया चौंकानेवाला सच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो