11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Avengers series Full Movie In Hindi Free Download : ऐसे डाउनलोड करें ‘अवेंजर्स’ सीरीज की फिल्में

ऐसे डाउनलोड करें 'अवेंजर्स' सीरीज की फिल्में

3 min read
Google source verification
Avengers series

Avengers series

भोपाल। आज कल लोगों के बीच में जितना बॉलीवूड फिल्मों को लेकर क्रेज बना हुआ है उससे कही ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों की सीरीज को लेकर यंगस्टर्स में क्रेज देखा जा रहा है। जब बात हो अवेंजर्स सीरीज की तो इसे लेकर लोगों में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिलता है। इसका कारण भी ये है कि अवेंजर्स सीरिज की फिल्में इसी तरह हैं जिनमें कई सुपरहीरो को एक साथ देखने का सुकून मिलता है। इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' लोगों को खूब पसंद आई। इस फिल्म में एक साथ ढेर सारे सुपरहीरो इससे पहले कभी नहीं देखे गए थे। इसके साथ ही थानोस जैसा खतरनाक और धांसू विलेन अभी तक सिनेमा के इतिहास में नहीं देखा गया है, जिससे खत्म करने के लिए सारे के सारे सुपरहीरो एक हो गए हैं, फिर भी वह उन्हें नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर देता है।

बात अगर एमपी के यंगस्टर्स की करें तो यहां पर दस में आठ लोगों को अवेंजर्स सीरीज की फिल्में बहुत पसंद आई। फिल्म अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर आने के बाद मध्य प्रदेश में हल्क करैक्टर के दीवानों की संख्या बढ़ गई है। फिल्म बहुत पहले रिलीज हो चुकी है लेकिन अवेंजर्स सीरीज की फिल्में इंटरनेट पर लीक हो चुकी है। लोग अभी तक तेजी से इसे डाउनलोड कक अगर आप भी अवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के दीवाने है तो इंटरनेट से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

फर्जी साइटों से रहें दूर

आप फिल्म को डाउनलोड करना चाहते है तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी फर्जी साइड के चक्कर में न पड़े। ध्यान रहे कि अगर आप ऐसा करते है तो आप कानूनी पचड़ों में भी पड़ सकते है। कई बार रिलीज से पहले ही फिल्में इंटरनेट पर लीक हो जाती है, जिससे फिल्म के बिजनेस को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए पत्रिका.कॉम आपको ये सलाह कभी भी नहीं देगा कि आप फर्जी साइट से फिल्म को डाउनलोड करें। फिल्म को अधिकृत वेबसाइट से कुछ राशि देकर ही डाउनलोड करें या ऑनलाइन देखें। इसके अलावा ऐसे सेंटर पर न जाएं जो कम पैसों में पायरेटेड फिल्म को देने का दावा किया जाता है। यह कानूनन अपराध भी है।

एमपी में हो रहा कानूनन अपराध

बीते कई महीनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेजी से फिल्म डाउनलोड कर सीडी बनाने का कारोबार किया जा रहा है। ये कारोबार भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में किया जा रहा है। ये पूरी तरह से कानूनी अपराध है। भोपाल शहर के एमपी नगर, न्यू मार्केट, रंगमहल, जवाहर चौक, मारवाड़ी रोड, इतवारा रोड कई ऐसे सेंटर बने हुए है जहां पर कुछ रुपए लेकर पेनड्राइव में कई फिल्म डाउनलोड करके दी जाती है। वहीं कुछ सेंटर्स में पायरेटेड फिल्में देने का काम भी किया जा रहा है। अगर आप फिल्में डाउनलोड करना ही चाहते है तो Youtube, imdb.com, movietubeonline.win,newsonnet.pro,tournamentcenter.eu, Hotstar से डाउनलोड कर सकते है।

गूगल में इन कीवर्ड से सर्च करें फिल्म

Avengers series movie download in free, Avengers series full movie download , Avengers series movie download 720p , Avengers series full movie hd , Avengers series hd movie download , Avengers seriesmovie download in hd , Avengers series full movie hd download , Avengers series hd movie download, Avengers series movie free download , Avengers series full movie download 720p , Avengers series download hd , Avengers series 2018 full movie , Avengers series hd download

(नोटः पत्रिका.कॉम किसी भी वेबसाइट से अनाधिकृत रूप से फिल्म के डाउनलोड करने की सलाह नहीं देता है, यह गैरकानूनी है।)