भोपाल

Bageshwar Dham के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एमपी में शुरु हुआ विरोध, देखें वीडियो

Bageshwar Dham के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर 'बसोर' जाति को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एमपी में प्रदर्शन शुरु, राजस्थान के सीकर में सभा के दौरान दिया कहे थे शब्द, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

2 min read
Sep 13, 2023

Bageshwar Dham के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में एक विशेष जाति के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर FIR दर्ज करने की मांग की है। जबलपुर, निवाड़ी और दमोह में जाति विशेष के लोगों ने प्रदर्शन किए हैं और कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपे हैं। इतना ही जाति विशेष के लोगों ने ये भी कहा है कि बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री या तो तीन दिन के अंदर अपने शब्दों को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

'बसोर' जाति के अपमान का आरोप
मामला 2 सितंबर का है जब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान के सीकर में कथा कर रहे थे। वहां लगे दिव्य दरबार के दौरान मंच पर एक युवक आया। वह अपने प्रेम की अर्जी लेकर आया था। उस युवक से धीरेंद्र शास्त्री ने बोल दिया कि क्या मैं बसोर हूं। इस शब्द ने पूरे समाज को नाराज कर दिया। इस पूरे वाक्ये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर जाति विशेष के लोगों का आक्रोश और बढ़ रहा है।

देखें वीडियो-

एमपी में शुरु हुआ विरोध
'बसोर' जाति को लेकर सार्वजनिक मंच से कही गई पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की इस बात को 'बसोर' जाति के लोगों ने अपमानजनक बताते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। बागेश्वर धाम के जिला मुख्यालय छतरपुर में अजाक थाने में शिकायती आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। निवाड़ी में भी एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करते हुए वर्ग विशेष ने प्रदर्शन किया है। दमोह जिले में भी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर बसोर बेन बंशकार समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया है। जबलपुर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है। इतना ही समाज के लोगों ने भोपाल में होने वाली पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के बहिष्कार की बात भी कही है।

देखें वीडियो-

Published on:
13 Sept 2023 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर