scriptBharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से एमपी में, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल | Bharat Jodo nyay yatra in mp rahuk gandhi minute to minute schedule from 2nd march to 6th march 2024 before lok sabha election | Patrika News
भोपाल

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से एमपी में, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Bharat Jodo Nyay Yatra in MP : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीसीसी चीफ कमलनाथ भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं…यहां पढ़ें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कहां से करेगी एमपी में प्रवेश, 2 मार्च को कहां होगी पहली जनसभा…भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 2 मार्च से 6 मार्च तक का मिनट टू मिनट शेड्यूल…

भोपालFeb 26, 2024 / 12:59 pm

Sanjana Kumar

rhul_gandhi_bharat_jodo_nyay_yatra_in_mp_minute_to_minute_schedule.jpg

Bharat Jodo Nyay Yatra in MP Schedule : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना से शुरू होगी। वहीं राहुल गांधी की पहली जनसभा भी मुरैना जिले में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अब और विराम लग गया जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कमलनाथ एक्टिव नजर आए। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ से चुनाव को लेकर कमर कसने को कहा है।

जनसभा के बाद रोड शो और नुक्कड़ सभा

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना जिले से एमपी में प्रवेश करेगी। प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा भी मुरैना में ही आयोजित की जा रही है। जनसभा के बाद राहुल गांधी रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

 

– राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रवेश करेगी।

– मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी।

– 3 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर-शिवपुरी आएगी।

– ग्वालियर-शिवपुरी में सभा आयोजित की जाएगी

– जबकि 4 मार्च को गुना-राजगढ़ में रहेगी।

– 5 मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंचेगी।

– 6 मार्च को न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के धार जिले से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी।

ये भी पढ़ें : Good News : आरबीआइ की पीटीपीएफ योजना में आसानी से मिलेगा लोन, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट में भी किया बड़ा बदलाव

 

एमपी में राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 23 कमेटी बनाई गई हैं। इसमें प्लानिंग कमेटी में पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर नेता शामिल हैं।

– पब्लिसिटी कमेटी- सचिन यादव, भूपेन्द्र गुप्ता
– आवास कमेटी- रवि जोशी, अशोक सिंह, विशाल पटेल

– रूट कमेटी- प्रियव्रत सिंह, विपिन वानखेड़े

– रोड शो कमेटी- जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार, पंकज उपाध्याय
– सिविल सोसाइटी कॉर्डिनेशन, डेली प्रोग्राम व संवाद कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी- मीनाक्षी नटराजन, सुखदेव पांसे

– मीडिया कमेटी- मीडिया इंचार्ज और अभय दुबे

rahul_gandhi_bharat_jodo_nyay_yatra_in_mp_minute_to_minute_schedule_from_second_march_to_sixth_march.jpg
– परमिशन कमेटी- उमंग सिंघार, हेमंत कटारे

– फूड कमेटी- संजय शुक्ला, संजय शर्मा
– न्याय यात्री कोऑर्डिनेशन कमेटी- शोभा ओझा, मृणाल पंत

– पास कमेटी- राजीव सिंह

– पार्टिसिपेशन कमेटी- सैयद जाफर, स्वप्रिल कोठारी

– सिक्योरिटी कमेटी- हेमंत कटारे, विनय सक्सेना

– सोशल मीडिया कमेटी: इंचार्ज और अभिनव बरोलिया
– कंट्रोल रूम कमेटी- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, यासिर हसनात सिद्दीकी

– हेल्थ केयर कमेटी- डॉ. जीसी गौतम, डॉ. सुदीप पाठक

– लीगल कमेटी- जय हार्डिया

ये भी पढ़ें : Big Breaking ये शहर दे रहा वाहन खरीदी का सुनहरा मौका, 50 फीसदी डिस्काउंट पर खरीदें गाड़ी

– इन्फ्रास्ट्रक्चल एंड कैम्पिंग कमेटी- लाखन सिंह यादव, साहब सिंह गुर्जर

– मोबिलाइजेशन कमेटी- रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया

– पब्लिक मीटिंग कमेटी- उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा

– ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी- रजनीश सिंह, योगेश यादव
– ट्रांसपोर्टेशन कमेटी- सतीश सिकरवार, अक्षय बंब

 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अब पार्टी को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले वे तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की। साथ ही लोक सभा चुनाव पर पार्टी नेताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन मीटिंग लेकर कमलनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बार चुनाव में बाजी पलटने के लिए तैयार हैं। कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी। यही नहीं कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। ये लड़ाई बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दों की है, लोगों को अवेयर करें और बड़ी संख्या में नागरिकों को यात्रा में शामिल करें।

Home / Bhopal / Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से एमपी में, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो