scriptबड़ी खबर : ओबीसी आरक्षण के बिना एमपी में नहीं होंगे पंचायत चुनाव | Big news Panchayat elections will not held without OBC reservation | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर : ओबीसी आरक्षण के बिना एमपी में नहीं होंगे पंचायत चुनाव

ओबीसी आरक्षण को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव सर्वसम्मति के प्रस्ताव पारित..

भोपालDec 23, 2021 / 05:27 pm

Shailendra Sharma

mp_panchayat_election.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे या फिर नहीं इस पर संशय बरकरार है। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानसभा में एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें तय किया गया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं होंगे। ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा था जो कि सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।

 

ओबीसी आरक्षण के बिना नहीं होंगे पंचायत चुनाव
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही हो। सरकारकी मंशा है कि सामान्य, एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण के एक साथ चुनाव हों। इसी कारण सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में ओबीसी का वर्ग काफी बड़ा है और इतने बड़े वर्ग के बिना पंचायत चुनाव कराया जाना तर्क संगत नहीं है। सीएम शिवराज ने ओबीसी आरक्षण को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव रखा जिस पर विपक्ष ने भी सहमति जताई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया।

 

यह भी पढ़ें- डिफॉल्टरों की सूची में मध्यप्रदेश के मंत्री नंबर-1

सदन में फिर गूंजा ओबीसी आरक्षण का मामला
इससे पहले गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरु होती ही एक बार फिर सदन में ओबीसी आरक्षण की गूंज सुनाई दी। कार्यवाही शुरु होती ही नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण का मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग तरह-तरह के आदेश जारी कर रहा है। यह उचित नहीं है। सरकार को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर की है। मिश्रा के इस बयान के बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया। जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

देखें वीडियो- कड़कड़ाती ठंड में खेत में छोड़ा नवजात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो