28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी नेता पर था 20 ​हजार का इनाम, पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

रोहित नगर सोसायटी मामले में आरोपी बनाए गए थे बीजेपी नेता घनश्याम राजपूत  

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Dec 23, 2019

bjp leader ghanshyam rajput

bjp leader ghanshyam rajput

भोपाल हरीश दिवेकर / राधेश्याम दांगी की रिपोर्ट...
रोहित नगर सोसायटी मामले में आरोपी बनाए गए बीजेपी नेता घनश्याम राजपूत को कोलार थाने की पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी नेता घनश्याम राजपूत घनश्याम राजपूत को कोलर थाने की पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। घनश्याम राजपूत पर भोपाल पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित का नाम किया था। जानकारी के अनुसार घनश्याम राजपूत भोपाल में अड़ीबाजी करता था।

रोहित नगर में डुप्लेक्स पर चली थी जेसीबी
गौरतलब है कि बीते सोमवार को रोहित नगर सोसायटी में घनश्याम सिंह राजपूत के अवैध कब्जों पर जेसीबी चली थी। मुख्य सड़क स्थित 2100 वर्ग फीट के प्लॉट पर आगे की तरफ तीन दुकानें बना रखीं थी, जिन पर कार्रवाई की गई थी। आगे का साढ़े तीन मीटर का हिस्सा तोड़ा गया था। इस प्लॉट को घनश्याम ने अपनी पत्नी संध्या राजपूत के नाम पर करा रखा था।

डुप्लेक्स पर भी कार्रवाई की गई थी
घनश्याम के एक और डुप्लेक्स पर भी कार्रवाई की गई थी। उसके आगे के ढाई फिट के हिस्से में बने एक बाथरूम, बालकनी को भी तोड़ा गया। वहीं ड्रग माफिया रईस रेडियो के टीला स्थित मकान को तोडऩे के साथ छोला के लखन राजपूत के घर को भी प्रशासन ने तोड़ दिया था। दोनों बदमाशों ने अपने घर अवैध रूप से बना रखे थे। लखन ने सरकारी जमीन पर दो मंजिला मकान बना रखा था जिसमें दुकान भी थी। रईस रेडियो का 6 हजार वर्गफीट पर नाले की जमीन पर अवैध निर्माण था।

यहां भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि राजधानी में बीते सोमवार को इस्लामनगर एवं अरवलिया में खेतों में बनाई सात अवैध कॉलोनियों में बने निर्माण जमींदोज करते हुए काटे गए 350 से ज्यादा प्लॉटों को खुर्दबुर्द कर दिया गया था। वही केरवा रोड पर भाजपा नेता और पूर्व पार्षद कृष्णकांत चौरसिया के साक्षी ढाबे की छह दुकान और 150 फीट लंबी बाउंड्री तोड़ी गई। रिटायर्ड आइएएस खुमान सिंह मारण का जहाज रेस्टोरेंट का जहाज छोड़कर पूरा रेस्टोरेंट तोड़ डाला। यहीं पर एक और प्रताप रेस्टोरेंट को पूरी तरह से तोड़ दिया। दरअसल इस रोड पर सिक्स लेन सड़क निकलनी है।