25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम कमलनाथ ने अचानक बुलाई बैठक, मंत्रियों से कहा- विपक्ष के सामने कमजोर पड़ रहा है सत्ता पक्ष

मध्यप्रदेश के कई विधायक कमलनाथ से मंत्रियों की शिकायत कर चुके हैं। सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों से कहा कि विधानसभा में तैयारी के साथ आएं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jul 20, 2019

सीएम कमलनाथ ने अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से कहा- विपक्ष के सामने कमजोर पड़ रहा है सत्ता पक्ष

सीएम कमलनाथ ने अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से कहा- विपक्ष के सामने कमजोर पड़ रहा है सत्ता पक्ष

भोपाल. सीएम कमल नाथ ( Kamal Nath) ने शुक्रवार को अचानक अनौपचारिक कैबिनेट बैठक बुलाई। उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि भाजपा को कई मौका नहीं देना चाहिए। हमें अपने साथियों को पूरी तज्ज्वों देना है। कमलनाथ ने मंत्रियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- मंत्री विधानसभा में तैयारी से नहीं आते हैं।

इसे भी पढ़ें- गोविंद सिंह पर दर्ज हैं 5 थानों में 17 गंभीर आपराधिक मामले, फिर भी क्यों इसे बचा रही है सरकार ?

विपक्ष के आगे सत्ता पक्ष कमजोर
सीएम कमल नाथ ने मंत्रियों से कहा कि विपक्ष की तैयारियों के आगे सत्ता पक्ष कमजोर हो रहा है। बैठक के दौरान मंत्रियों ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के बयान के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की तैयारी भी बनाई। जिसका असर सदन में दिखाई दिया और मंत्री गर्भगृह में उतर कर विपक्ष को घेरने लगे।

समर्थन देने वालों की नाराजगी करो दूर
इस बैठक में सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों से कहा कि बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों की नाराजगी दूर की जाए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान सत्ता और संगठन को लेकर चर्चा की गई थी।

इसे भी पढ़ें- विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे दो नाराज विधायक, समर्थन के बाद भी बसपा ने कहा- खतरे में कमलनाथ सरकार

विधायकों की बात पूरी तरह से सुनी जाए
कमलनाथ ने बैठक में कहा कि कुछ विधायकों की शिकायत है कि मंत्री उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। सीएम ने कहा- अपने विधायकों की समस्याओं को पूरी तरह से सुना जाए और उनके क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। उन्होंने मंत्रियों से अपने क्षेत्र और प्रभार वाले क्षेत्र में सामंजस्य बैठाने को कहा। बता दें कि हाल ही में कई विधायकों ने मंत्रियों की शिकायत सीएम कमलनाथ से की थी। विधायकों की शिकायत है कि मंत्री उनके क्षेत्र के विकाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिसके बाद सीएम कमलनाथ हर कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से विधायकों की बात सुनने के निर्देश दे रहे हैं।

विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे दो विधायक

हाल ही में सीएम कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी जिसमें बसपा के एक और सपा के एक विधायक नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि मंत्री उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।