scriptBy Election: मुख्यमंत्री ने रद्द किया चुनावी दौरा, कहा- यह कठिन समय है | cm shivraj singh chauhan cancel road show damoh by election | Patrika News
भोपाल

By Election: मुख्यमंत्री ने रद्द किया चुनावी दौरा, कहा- यह कठिन समय है

damoh by election: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच व्यवस्था में जुटे मुख्यमंत्री चौहान…।

भोपालApr 14, 2021 / 01:58 pm

Manish Gite

927161-mp-cm-shivraj-singh-chouhan.jpg

कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री ने दमोह का चुनावी दौरा रद्द किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने दमोह उपचुनाव (damoh by election) में अपना दौरा रद्द कर दिया है। बुधवार को उनकी चुनावी सभा और रोड शो होने वाला था। दौरा निरस्त करने के पीछे उन्होंने कोरोना बचाव के लिए अस्पताल में व्यवस्थाएं जुटाना बताया है।

 

यह भी पढ़ें

अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे : एक दिन में 8998 कोरोना संक्रमित, पहली लहर में 3 माह में हुए थे इतने केस



 

चौहान ने कहा है कि (coronavirus in madhya pradesh) कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संकट विकट है, मुझे कई व्यवस्थाएं करनी है। लोगों के प्राण बचें, इसलिए ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जो इस समय जनता का जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं, की व्यवस्थाओं में मैं लगा रहूंगा। इसलिए आज चुनाव प्रचार के लिए दमोह नहीं गया।

 

यह भी पढ़ें

बड़ा फैसला: अब 30 अप्रैल से नहीं होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कठिन समय है, चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता हो इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा की यह चुनौती का समय है। हम व्यवस्थाओं में दिन-रात जुटे हुए हैं। कल 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी, आज बढ़ाकर 280 मीट्रिक टन कर पाए हैं। हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जनता से आग्रह किया कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में रहकर प्रार्थना एवं इबादत करें।

 

यह भी पढ़ें

शवों की गिनती को मजबूर हैं शहर के श्मशान घाट, एक साथ हुए 84 अंतिम संस्कार



 

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

इससे पहले , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर स्थित सभाकक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। चौहान ने डॉ. अंबेडकर के योगदान का स्मरण किया।

 

यह भी पढ़ेंः श्मशान में चिता जलाने को जगह नहीं : सिर्फ 13 दिन में कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक जले 401 शव, रिकॉर्ड में सिर्फ 55

 

 

कमलनाथ पहुंचे दमोह

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को सुबह दमोह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात भी की।

Home / Bhopal / By Election: मुख्यमंत्री ने रद्द किया चुनावी दौरा, कहा- यह कठिन समय है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो