scriptMP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका : जून-जुलाई में परीक्षा न दे पाने वाले छात्र ओपन बुक पैटर्न से फिर दे सकेंगे एग्जाम | college students can again take exam whi could not done exam in June | Patrika News
भोपाल

MP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका : जून-जुलाई में परीक्षा न दे पाने वाले छात्र ओपन बुक पैटर्न से फिर दे सकेंगे एग्जाम

मध्य प्रदेश के कॉलेज छात्र एक बार फिर ओपन बुक पैटर्न से इसी महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा दे सकेंगे। इस परीक्षा में वो छात्र शामिल होंगे, जो जून-जुलाई माह में आयोजित हुए ओपन बुक एग्जाम में शामिल नहीं हो सके थे।

भोपालAug 08, 2021 / 05:47 pm

Faiz

News

MP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका : जून-जुलाई में परीक्षा न दे पाने वाले छात्र ओपन बुक पैटर्न से फिर दे सकेंगे एग्जाम

भोपाल/ कोरोना काल के चलते परीक्षा न दे पाने वाले कॉलेज छात्रों को मध्य प्रदेश में परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा है। दरअसल, इसी साल जून-जुलाई माह में ओपन बुक प्रणाली से कॉलेजेस की परीक्षा हुई थी, जिसमें किसी कारण वश परीक्षा न दे पाने वाले छात्र एक बार फिर विशेष परीक्षा में शामिल होकर अपना साल बचा सकेंगे। इस बात की घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने की। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में करीब 18 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल है। यही कारण है कि, एक बार फिर उन्हें परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है।

https://twitter.com/EduMinOfIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि, जिन कॉलेज छात्रों ने जून-जुलाई माह में परीक्षा नहीं दी थी, वो इसी महीने के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर परीक्षा दे सकेंगे। सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय जल्द प्रक्रिया पूरी करेंगे। छात्र, जो कोरोना की वजह से ओपन बुक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, उनके लिए अब विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। ये परीक्षा इसी महीने होगी और इसका परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा। आपको ये भी बता दें कि, राजधानी भोपाल में ही यूजी और पीजी के करीब 20 हजार छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी।

पिछली बार परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों को विशेष परीक्षा के माध्यम से दौबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है। इसमें छात्रों को परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से देने का ऑप्शन है। परीक्षा देने के बाद ही छात्र अगली कक्षा व आगे के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के पात्र हो सकेंगे। हालांकि अभी परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने सभी को निर्देश दे दिए हैं। उम्मीद है कि, जल्द ही विभाग इस विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838mrm
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो