scriptऐसा क्या है कांग्रेस के इस पोस्टर में की शिवराज ने पूछा- जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे ? | Congress Poster: Shivraj Singh Chouhan attacks on congress | Patrika News
भोपाल

ऐसा क्या है कांग्रेस के इस पोस्टर में की शिवराज ने पूछा- जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे ?

कांग्रेस में इन दिनों सियासी खींचतान मची हुई है।

भोपालSep 09, 2019 / 12:07 pm

Pawan Tiwari

ऐसा क्या है कांग्रेस के इस पोस्टर में की शिवराज ने पूछा- जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे ?

ऐसा क्या है कांग्रेस के इस पोस्टर में की शिवराज ने पूछा- जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे ?

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों खींचतान जारी है। इसके साथ-साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने नेता के समर्थन में पोस्टर लगा रहे हैं। ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगे तो भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। कांग्रेस के इस पोस्टर वार में भाजपा ने तंज कंसा है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए एक पोस्टर पर हमला करते हुए पूछा है कि इस पोस्टर में में जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे?
क्या कहा शिवराज ने
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- बाल नोंचने की नौबत तो विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद ही आ गई थी। मैंने सरकार बनने के दिन ही कहा था कि ये लोग एक साथ नहीं रह सकते, आपस में ही लड़ते रहेंगे। अब दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्टर में जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे।
कमलनाथ ने दिया कष्ट
शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा- जहां भी जाता हूं, किसान भाई मुझे अपनी समस्याएं सुनाते हैं। इन्हें इस कमलनाथ सरकार ने बहुत कष्ट दिए। झूठे वादे तो किये ही साथ में जिन योजनाओं के माध्यम से मैं इन्हें लाभ दे रहा था, वे भी बंद कर दी।
क्या है पोस्टर में
दरअसल, दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार के विवाद के बाद भोपाल में दिग्विजय सिंह समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए थे। इस पोस्टर में दिग्विजय सिंह के साथ-साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा की फोटो लगी हुई है। इस पोस्टर में लिखा है- ‘ऊंगलियां छोटी पड़ गईं, नाखून इतने बड़ गए। कुछ जुगनुओं के काफिले, सूरज के पीछे पड़ गए।’ इस लाइन पर शिवराज ने तंज कंसते हुए पूछा है कि इस पोस्टर में किसे जुगनु समझे और किसे सूरज।
ऐसा क्या है कांग्रेस के इस पोस्टर में की शिवराज ने पूछा- जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे ?
ग्वालियर में सिंधिया के लगे थे पोस्टर
वहीं, ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उनके कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए थे। इस पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में ग्वालियर दौरे पर आए थे। उनके दौरे के दौरान शहर के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे।

Home / Bhopal / ऐसा क्या है कांग्रेस के इस पोस्टर में की शिवराज ने पूछा- जुगनू किसे माना जाए और सूरज किसे ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो