script3000 करोड़ रुपए की रोड अब जबलपुर के वाहन भोपाल में नहीं आएंगे | Road worth Rs 3000 crore, now vehicles from Jabalpur will not come to | Patrika News
भोपाल

3000 करोड़ रुपए की रोड अब जबलपुर के वाहन भोपाल में नहीं आएंगे

भोपाल. मप्र सडक़ विकास निगम 3000 करोड़ रुपए की लागत से पश्चिम बायपास का जमीनी काम जल्द शुरू करेगा। यह प्रोजेक्ट जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले भारी वाहनों को इसके जरिए बिना शहर में प्रवेश कराए सीधे इंदौर रोड पर लगा देगा। मंडीदीप से इंदौर की दूरी भी 23 किमी घट जाएगी

भोपालDec 29, 2023 / 08:24 pm

देवेंद्र शर्मा

d974d915-e28b-4fda-a008-ad0fae4b8338.jpg
जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू
– प्रोजेक्ट के लिए एमपीआरडीसी ने विशेषतौर पर महाप्रबंधक एचएस रिजवी को जिम्मेदारी दी है। इसमें जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। 3000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में 427 करोड़ रुपए की राशि जमीन अधिग्रहण के लिए रखी है। जमीन अधिग्रहण व साफ होने के बाद इसका जमीनी काम शुरू होगा, ताकि तेजी स काम पूरा हो। निर्माण पूरा करने की समय सीमा तीन साल तय है।
52 किमी का मौजूदा बायपास नया 41 किमी जुड़ेगा
– अभी शहर किनारे 52 किमी का बायपास है। इसका भी मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है। ये तीन एंट्री पाइंट्स से शहर को जोड़ता है। अब नया 41 किमी का हिस्सा 11 मिल से मंडीदीप के पहले औबेदुल्लागंज से सीधे भौंरी के पास इंदौर रोड से जुड़ जाएगा। यह चार लेन रोड होगी। इसके किनारे सर्विस लेन अलग रहेगी। इंदौर से सीधे जुडऩे से मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को भी लाभ होगा।
प्रोजेक्ट राशि एक नजर
– 3000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
– 427 करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहण
– 19 करोड़ रुपए यूटिलिटी शिफ्टिंग
– 15 करोड़ रुपए पर्यावरण प्रबंधन पर

प्रोजेक्ट पाइंटर्स
– 41 किमी लंबी रोड बनेगी
– 52 किमी का बायपास पहल से बना हुआ
– 23 किमी दूरी घटेगी मंडीदीप से इंदौर की
– 01 रेलवे ओवरब्रिज
– 02 फ्लाइओवर
– 15 अंडरपास
– 02 प्रमुख जंक् शन होंगे
कोट्स
प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करने साथ एजेंसी तय की जा रही है। जल्द ही जमीनी काम शुरू हो जाएगा।
– अविनाश लवानिया, एमडी, एमपीआरडीसी

Hindi News/ Bhopal / 3000 करोड़ रुपए की रोड अब जबलपुर के वाहन भोपाल में नहीं आएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो