scriptमनमानी नहीं कर सकते अस्पताल या लैब वाले, RT-PCR,सीटी स्कैन के रेट तय | corona test RT-PCR rate of CT scan fixed in bhopal | Patrika News
भोपाल

मनमानी नहीं कर सकते अस्पताल या लैब वाले, RT-PCR,सीटी स्कैन के रेट तय

शुल्क में सैम्पल कलेक्ट, ट्रांसपोर्ट शुल्क कंज्युमेबल, किट एवं अन्य शुल्क शामिल है…

भोपालApr 28, 2021 / 03:19 pm

Ashtha Awasthi

rate.png

corona test

भोपाल। कोरोना संबंधी किसी प्रकार की जांच (corona test) में अब अस्पताल या लैब मनमानी नहीं कर सकते। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को इनकी दरें तय कर दी है। आरटीपीसीआर टेस्ट से कोरोना का सैम्पल कलेक्शन प्रयोगशाला में किया जाता है तो जांच शुल्क 700 लिया जाएगा।

यदि सैम्पल कलेक्ट मरीज के घर जाकर किया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क 200 रुपये और होंगे। शुल्क में सैम्पल कलेक्ट, ट्रांसपोर्ट शुल्क कंज्युमेबल, किट एवं अन्य शुल्क शामिल है। सीटी स्कैन अधिकतम तीन हजार में होगा।


MUST READ: बड़ा फैसला: 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन

coronacases.jpg

इस प्रकार तय की गईं हैं दरें

-रैपिड एन्टीजन टेस्ट अस्पताल या लैब में किया जाता है तो शुल्क 300 रुपये चुकाना होगा। घर बुलाने पर 200 रुपए अतिरिक्त लगेगा।

– निजी अस्पताल, नर्सिंग होम्स, डायग्नोस्टिक सेंटर्स सीटी स्कैन के अधिकतम 3000 रुपये ले सकेंगे।

– निमोनियों के संदेहास्पद मामलों में निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स, डायग्नोस्टिक सेंटर्स एबीज के लिए अधिकतम 600 रुपये, डी-डिमर अधिकतम दर 500 रुपये, प्रोक्लेक्टोनिन अधिकतम दर 1000 रुपये, सीआरपी अधिकतम 200 रुपए, सीरम फेरिटिन अधिकतम दर 180 रुपये, आइएल 6 अधिकतम दर 1000 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x80wgpw

Home / Bhopal / मनमानी नहीं कर सकते अस्पताल या लैब वाले, RT-PCR,सीटी स्कैन के रेट तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो