13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएसपी ख्याति ने तोड़ी चुप्पी, तहसीलदार पति के साथ विवाद की सामने आई बड़ी वजह

MP News: सीएसपी बंगले में तहसीलदार और सीएसपी के परिजनों से मारपीट के हैं आरोप, मामले में एसपी भी हटाए जा चुके तहसीलदार पति पर सीएसपी ने मारपीट के लगाए आरोप, कटनी पहुंचे डीआइजी; मामले की जांच शुरू, पुलिस अधिकारियों के दर्ज किए बयान

2 min read
Google source verification
MP News

MP News: सीएसपी ख्याति ने बताई पति से विवाद की बड़ी वजह। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: सीएसपी बंगले में तत्कालीन सीएसपी ख्याति मिश्रा व दमोह तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के परिजनों से पुलिस की बर्बरता की जांच पीएचक्यू के आदेश पर शुरू हो गई है। जबलपुर डीआइजी अतुल सिंह जांच करने कटनी पहुंचे। एएसपी संतोष डेहरिया से घटनाक्रम की जानकारी ली। सर्किट हाउस में डीएसपी प्रभात शुक्ला, कोतवाली टीआइ अजय सिंह व महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को तलब कर बयान लिए।

ये था मामला

बता दें, 31 मई की रात तत्कालीन सीएसपी ख्याति मिश्रा के बंगले पर विवाद हुआ था। यहां ख्याति के पिता, मां, नानी, बहन व तहसीलदार पति शैलेन्द्र शर्मा की मां चाची मौजूद थी। अचानक पुलिस बंगले में पहुंची और दोनों परिवारों को थाना में लाकर बंद कर दिया। पीड़ितों ने मारपीट के भी आरोप लगाए। इस मामले में रविवार को एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया था।

सीएसपी ख्याति ने अब तोड़ी चुप्पी

सीएसपी ख्याति मिश्रा ने पूरे विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अमरपाटन ट्रांसफर होने के कारण मैं पैकिंग कर रही थी। तभी पति शैलेंद्र मेरे घर में आ गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मेरे पति एसडीएम बनना चाहते थे। लेकिन वे नहीं बन पाए इसलिए मेरे से नीचे पोस्ट में होने के कारण यह झगड़ा शुरू हुआ। मैंने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है।

वीडियो कॉल पर सीएसपी के पिता ने दिया बयान

डीआइजी ने सीएसपी ख्याति मिश्रा के पिता नागेन्द्र मिश्रा से वीडियो कॉल पर चर्चा कर बयान लिए। उन्हाेंने पुलिस की बर्बरता की कहानी बयां की। वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस की बर्बरता से परिवार के लोग खौफजदा हैं। सीएसपी ख्याति की वृद्ध नानी व तहसीलदार की माता का स्वास्थ्य अब तक खराब है।

ये भी पढ़ें: राजा भभूत सिंह को समर्पित मोहन सरकार की चौथी डेस्टिनेशन कैबिनेट, पहाड़ों की रानी को बड़ी सौगात आज

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी भोपाल में, आज इन रास्तों पर जानें से बचें