
MP News: सीएसपी ख्याति ने बताई पति से विवाद की बड़ी वजह। (फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: सीएसपी बंगले में तत्कालीन सीएसपी ख्याति मिश्रा व दमोह तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के परिजनों से पुलिस की बर्बरता की जांच पीएचक्यू के आदेश पर शुरू हो गई है। जबलपुर डीआइजी अतुल सिंह जांच करने कटनी पहुंचे। एएसपी संतोष डेहरिया से घटनाक्रम की जानकारी ली। सर्किट हाउस में डीएसपी प्रभात शुक्ला, कोतवाली टीआइ अजय सिंह व महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को तलब कर बयान लिए।
बता दें, 31 मई की रात तत्कालीन सीएसपी ख्याति मिश्रा के बंगले पर विवाद हुआ था। यहां ख्याति के पिता, मां, नानी, बहन व तहसीलदार पति शैलेन्द्र शर्मा की मां चाची मौजूद थी। अचानक पुलिस बंगले में पहुंची और दोनों परिवारों को थाना में लाकर बंद कर दिया। पीड़ितों ने मारपीट के भी आरोप लगाए। इस मामले में रविवार को एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया था।
सीएसपी ख्याति मिश्रा ने पूरे विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अमरपाटन ट्रांसफर होने के कारण मैं पैकिंग कर रही थी। तभी पति शैलेंद्र मेरे घर में आ गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मेरे पति एसडीएम बनना चाहते थे। लेकिन वे नहीं बन पाए इसलिए मेरे से नीचे पोस्ट में होने के कारण यह झगड़ा शुरू हुआ। मैंने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है।
डीआइजी ने सीएसपी ख्याति मिश्रा के पिता नागेन्द्र मिश्रा से वीडियो कॉल पर चर्चा कर बयान लिए। उन्हाेंने पुलिस की बर्बरता की कहानी बयां की। वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस की बर्बरता से परिवार के लोग खौफजदा हैं। सीएसपी ख्याति की वृद्ध नानी व तहसीलदार की माता का स्वास्थ्य अब तक खराब है।
Published on:
03 Jun 2025 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
