scriptसायबर क्राइम का फिर बदला ट्रेंड, क्रिमिनल्स ने ‘पीयर प्रेशर’ को बनाया हथियार, जानें क्या है ये बला | Cyber Crime Trend change Peer Pressure Became New Weapon for Hackers | Patrika News
भोपाल

सायबर क्राइम का फिर बदला ट्रेंड, क्रिमिनल्स ने ‘पीयर प्रेशर’ को बनाया हथियार, जानें क्या है ये बला

Cyber Crime Trend change Peer Pressure Became New Weapon for Hackers:इस साल सायबर क्राइम करने वालों ने युवाओं की सबसे बड़ी कमजोरी बन रहे पीयर प्रेशर का फायदा उठाकर सैकड़ों उन युवाओं के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है, जिनकी उम्र महज 18 से 25 साल है। आखिर क्या बला है PEER PRESSURE…? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

भोपालJun 05, 2023 / 11:53 am

Sanjana Kumar

cyber_crime_trend_change_youth_ho_rahe_sabse_zyda_cyber_thagi_ke_shikar.jpg

Cyber Crime Trend change Peer Pressure Became New Weapon for Hackers: भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल सायबर क्राइम के मामलों में नया ट्रेंड देखने को मिला है। यह ट्रेंड ठगी करने के तरीकों में कोई नयापन वाला नहीं है, बल्कि इस बार ट्रेंड युवाओं से जुड़ चला है। दरअसल अब तक सायबर क्राइम का शिकार होने वालों में सबसे बड़ी संख्या बुजुर्गों की थी। लेकिन इस साल हैकर्स ने युवाओं की सबसे बड़ी कमजोरी बन रहे पीयर प्रेशर का फायदा उठाकर सैकड़ों उन युवाओं के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है, जिनकी उम्र महज 18 से 25 साल है। भोपाल सायबर क्राइम के ये आंकड़े चौकाने वाले हैं। आखिर क्या बला है PEER PRESSURE…? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

क्या कहते हैं आकड़े
भोपाल सायबर क्राइम के हेल्प लाइन नंबर 9479990636 पर इस साल फिर से सैकड़ों शिकायतें सायबर क्राइम की दर्ज करवाई गईं। इन शिकायतों में सामने आया है कि पहले जहां सायबर क्राइम या सायबर फ्रॉड के शिकार सबसे ज्यादा बुजुर्ग होते थे। वहीं इस साल सबसे ज्यादा सायबर फ्रॉड 18 साल से 25 साल के युवाओं को बनाया गया है। इस साल इस उम्र के करीब सैकड़ों युवाओं की शिकायत सायबर क्राइम में दर्ज की गई हैं।

 

बुजुर्ग कैसे बनते थे शिकार
पहले सायबर क्राइम के शिकार सबसे ज्यादा बुजुर्ग होते थे। इसका कारण था कि वे इंटरनेट फ्रेंडली नहीं थे। अवेयरनेस की कमी होने के कारण बुजुर्गों को शिकार बनाना ऐसे हैकर्स के लिए बेहद आसान होता था।

 

इस साल सबसे ज्यादा शिकायतें युवाओं की
इस साल सबसे सायबर क्राइम के सबसे ज्यादा शिकार युवा हुए हैं। वे भी 18 साल से 25 साल तक के युवा। इस उम्र के युवाओं के भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में अब तक 111 मामले दर्ज करवाए गए हैं। वहीं 26-20 साल तक की उम्र के 83 युवा इसके शिकार बने हैं। तो 31-35 साल के 58, 36-40 साल के 52, 41-45 साल के 42, 46-50 साल के 20, 51-60 साल के 34 तथा 61-100 साल के 30 लोग इस साल सायबर क्राइम के शिकार हुए हैं। इनमें भी बेरोजगारों की संख्या केवल 8 है, तो सरकारी नौकरी करने वालों की संख्या 58, तो प्राइवेट जॉब करने वालों की संख्या 202 है, तो 3 किसान भी इनका शिकार हुए हैं।

 

जानें क्या है पीयर प्रेशर
इस मामले पर सायबर क्राइम के डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि कोविड के दौरान युवा वर्ग का रुझान सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर दिखाई दिया। आज यूथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं। इसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स ने उठाया है। वहीं 18-25 साल के युवाओं में ऑनलाइन इनकम की होड़ भी बढ़ी है। वहीं पीयर प्रेशर इसका बड़ा कारण बना। पीयर प्रेशर का अर्थ है दोस्तों की ऑनलाइन इनकम बढ़ती देखकर इस उम्र के युवा खुद भी अपनी ऑनलाइन इनकम बढ़ाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। यह सबसे बड़ा कारण है कि इस उम्र के युवा सबसे ज्यादा ठगी का शिकार हुए हैं।

Home / Bhopal / सायबर क्राइम का फिर बदला ट्रेंड, क्रिमिनल्स ने ‘पीयर प्रेशर’ को बनाया हथियार, जानें क्या है ये बला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो