scriptWeather in Mp: मार्च में ही तीखे हुए गर्मी के तेवर, प्रदेश के छह शहरों में लू | day temperature crossed 400 in bhopal and 2 days rain alert in mp | Patrika News
भोपाल

Weather in Mp: मार्च में ही तीखे हुए गर्मी के तेवर, प्रदेश के छह शहरों में लू

Weather in Mp: मार्च में दूसरी बार गर्मी का ऐसा नजारा दिखाई दिया,भोपाल में दिन का पारा 400 पार

भोपालMar 29, 2024 / 01:48 pm

Nisha Rani

248495_1648646_updates.jpg

Weather in Mp: उत्तर-पश्चिम राजस्थान से आ रही गर्म हवा से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के ज्यातर इलाकों में तापमान 40 पार हो गया। दमोह में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री पहुंच गया। 6 शहरों में लू चलने लगी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है।


प्रदेश में पुरे दिन दमोह, गुना, शिवपुरी, सागर, टीकमगढ़ सहित रतलाम में लू का प्रकोप बना रहा। भोपाल में 1.5 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले भोपाल में 30 मार्च 2021 को तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था। यह आधा डिग्री भी बढ़ा तो दो साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8.2 डिग्री अधिक था। इसी तरह बैतूल, उमरिया में भी रातें गर्म रही।

 

मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया, शुक्रवार से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे अधिकतम पारे में थोड़ी कमी आएगी और न्यूनतम में बढ़ोतरी की संभावना है और उनके अनुसार 30 और 31 को रायसेन, नर्मदापुरम, सागर सहित कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है।


26 मार्च अधिकतम पारा 37.3
27 मार्च अधिकतम पारा 38.8
28 मार्च अधिकतम पारा 40.5

Home / Bhopal / Weather in Mp: मार्च में ही तीखे हुए गर्मी के तेवर, प्रदेश के छह शहरों में लू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो