भोपालPublished: Oct 17, 2023 08:24:54 am
Manish Gite
आचार संहिता की गाइड लाइन से गरबा उत्सवों के पंडाल जल्दी बंद हो जाएंगे...।
नवरात्र की खुशियों में तब चुनाव आचार संहिता की वजह से खलल पड़ गया, जब प्रशासन ने रात दस बजे के बाद गरबा महोत्सवों के आयोजन पर पाबंदी के निर्देश दिए। लोगों के सामने सवाल उठा कि गरबा महोत्सव होंगे या नहीं। परंतु निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यहां साफ किया कि धार्मिक आयोजनों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी, बशर्ते इनका इस्तेमाल राजनीतिक दृष्टिकोण से न हो।