scriptकोरोना की दूसरी लहर में पहला लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ ये सब रहेगा ‘बंद’ | First lockdown in second wave of Corona, emergency services to continu | Patrika News
भोपाल

कोरोना की दूसरी लहर में पहला लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ ये सब रहेगा ‘बंद’

– शहर में 128 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग- ड्रोन से निगरानी- सड़कों पर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

भोपालMar 21, 2021 / 11:06 am

Ashtha Awasthi

lockdown_today.jpg

First lockdown

भोपाल। एक साल बाद एक बार फिर से मध्य प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस लॉकडाउन (lockdown) का सामना करना पड़ा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत तीन शहरों में आज एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। बता दें कि तीन शहरों (भोपाल, इंदौर और जबलपुर) में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: इन 3 शहरों में फिर से लगा ‘लॉकडाउन’, 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल

lockdown_6216005_835x547-m_6227282_835x547-m.jpg

चालू रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं

पूरे लॉकडाउन के दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। अस्पताल, मेडिकल शॉप को अनुमति रहेगी। बाकी पेट्रोल, किराना, फल-सब्जी आज नहीं मिलेगा। दफ्तर आने जाने वाले लोग अपना पहचान पत्र साथ में रखें। लॉकडाउन के दौरान धारा 188 लागू की गई है। यानी बिना कारण घर से निकलने पर गिरफ्तारी होगी। 21 मार्च से MPPSC की मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया, परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर सेंटर तक आ-जा सकेंगे।

corona_virus_alwar_6340315_835x547-m.jpg

होगा 500 रुपए का जुर्माना

पीएससी की 21 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल शिवाजी नगर में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा भी अन्य परीक्षा केंद्रों में पॉजिटिव मरीजों के लिए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है।

वहीं कलेक्टर ने संक्रमण रोकने के लिए जिले के सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क, फेस कवर नहीं पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल करने के निर्देश जारी किए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x800zsn

Home / Bhopal / कोरोना की दूसरी लहर में पहला लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ ये सब रहेगा ‘बंद’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो