scriptइन जगहों के लिए 1 अगस्त से शुरु होने जा रही उड़ाने, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल | flights going to start from 1st august | Patrika News
भोपाल

इन जगहों के लिए 1 अगस्त से शुरु होने जा रही उड़ाने, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

16 जुलाई से मुंबई रूट पर भी सुबह की उड़ान शुरू होगी….

भोपालJul 11, 2021 / 11:27 am

Ashtha Awasthi

gorakhpur_to_ahamdabad_flight.jpg

flights

भोपाल। राजधानी भोपाल से अहमदाबाद एवं आगरा विमान सेवा (Ahmedabad and Agra Airlines) फिर से एक अगस्त से शुरू होंगी। इसी दिन से एयर इंडिया की पुणे उड़ान शुरू हो जाएगी। इंडिगो ने इससे पहले अहमदाबाद, आगरा, बंगलुरू, लखनऊ उड़ान बंद कर दी थीं। दिल्ली-मुंबई रूट पर भी उड़ानों की संख्या कम कर दी थी। 16 जुलाई से मुंबई रूट पर भी सुबह की उड़ान शुरू होगी।

शुरु हो चुकी है बुकिंग

एक अगस्त से अहमदाबाद एवं आगरा रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान उड़ान भरेगा, जिसकी बुकिंग जारी है। इंडिगो ने अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया है। उड़ानें प्रतिदिन होंगी, लेकिन रविवार को शेड्यूल अलग होगा। उड़ान अहमदाबाद से भोपाल आकर आगरा रवाना होगी।

ये रहेगा शेड्यूल

– 6ई-7109 भोपाल-अहमदाबाद- शाम 5:35- सोमवार से शनिवार
– 6ई-7109 भोपाल-अहमदाबाद दोपहर 3:20- प्रति रविवार
– 6ई-7931 भोपाल-आगरा दोपहर 1:45- सोमवार से शनिवार
– 6ई-7931 भोपाल-आगरा सुबह 11:35 दोपहर- प्रति रविवार

नोट- इंडिगो बुकिंग के अनुसार शेड्यूल एवं किराया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82gqu9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो