9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विसर्जन के दिन जरूर करें ये काम, जाते-जाते गणपति दे जाते हैं आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगी झोली

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि गणेशोत्सव के बाद भी आपके घर में भगवान गणपति की कृपा बनी रहे। तो जानें एक ऐसा उपाय, जिसे करने से गणपति जी आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे...

2 min read
Google source verification
ganesh_visarjan_par_zarur_kar_le_ye_kam_jate_jate_ashirwad_de_jayenge_lord_ganesha.jpg

हिंदु धर्म में भगवान गणेश को ऐसे देवता के रूप में देखा जाता है, जिन्हें सबसे पहले यानी प्रथम पूजनीय माना गया है। गणेशोत्सव के दिन चल रहे हैं और विघ्नहर्ता हर घर-घर में विराजे हैं। भक्त दिन-रात उनकी सेवा में लगे हैं। सुबह-शाम पूजा-अर्चना, आरती के साथ ही भजन-कीर्तन का दौर भी जारी है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि गणेशोत्सव के बाद भी आपके घर में भगवान गणपति की कृपा बनी रहे। तो जानें एक ऐसा उपाय, जिसे करने से गणपति जी आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे...

गणेश विसर्जन से पहले जरूर कर लें ये काम

- गणेश जी को लाल चंदन, लाल फूल, दूर्वा, बेसन के लड्डू, पान, सुपारी, धूप-दीप अर्पित करें।

- अपने पूरे परिवार के साथ गणपति की आरती करना चाहिए।

- अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन से पहले हवन जरूर करना चाहिए।

- अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी अपने घर लौटते हैं, इसलिए उन्हें खाली हाथ विदा नहीं करना चाहिए।

- विसर्जन के समय गणेश जी के हाथ में लड्डू की पोटली जरूर रखना चाहिए।

विसर्जन के समय भी रखें इन बातों का ध्यान

- भगवान गणेश के विसर्जन के समय भी कुछ बातों की सावधानी रखना चाहिए। अगर भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति छोटी है तो, घर में पानी के टब में ही विसर्जित कर दें।

- मिट्टी घुलने के बाद पानी को गमलों में डाल दें, लेकिन यदि मिट्टी की मूर्ति बड़ी है तो, किसी बड़े तालाब में जाकर भी विसर्जन कर सकते हैं।

-विसर्जन के दौरान गणपति भगवान को अगले वर्ष एक बार फिर आने का न्योता जरूर देना चाहिए।

- विसर्जन के समय स्वच्छता का पूरा-पूरा ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : अब भांजियां भी भर सकेंगी लाड़ली बहना योजना का फॉर्म, जानें कैसे करें APPLY
ये भी पढ़ें :चंबल के डकैत पान सिंह तोमर का एनकाउंटर करने वाले IPS का निधन, इनके डर से फूलन देवी ने आत्मसमर्पण पर रखी थी ये शर्त