scriptlok sabha election 2024 date announce : आदर्श आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होगें चुनाव | General Election 2024 Lok Sabha Election eci press conference Live voting shedule counting Date Announce | Patrika News
भोपाल

lok sabha election 2024 date announce : आदर्श आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होगें चुनाव

Lok sabha election 2024 date declared : भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु..देशभर में 97 करोड़ मतदाता हैं..10 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर होगी वोटिंग

भोपालMar 16, 2024 / 04:09 pm

Shailendra Sharma

lok_sabha_elections_2024_date_declared.jpg

Lok Sabha Election 2024 Date Announce

date declared lok sabha election 2024- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु हो चुकी है और अब किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। देश में कितने चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होंगे इसकी तस्वीर भी कुछ ही देर में साफ हो जाएगी और चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

 

 

– 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

पहला चरण – 21 राज्यों में चुनाव होंगे, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे।

दूसरा चरण – 26 अप्रैल को चुनाव होंगे, 4 जून को परिणाम आएंगे
तीसरा चरण- 7 मई – 4 जून को परिणाम
चौथा चरण- 13 मई- 4 जून को परिणाम
पांचवा चरण- 20 मई, 4 जून को परिणाम आएंगे।
छठवां चरण- 25 मई, 4 जून को परिणाम
सातवां चरण- 1 जून – 4 जून को परिणाम आएंगे
– देशभर के मतदाताओं का अभिवादन है।
– दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण दुनिया के सभी देशों की नजर भारत के चुनावों पर होती है।
– देशभर में 97 करोड़ मतदाता हैं
– पिछले दो सालों से लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही थीं।
– 10 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर होगी वोटिंग
– डेढ़ करोड़ कर्मचारी कराएंगे वोटिंग
– 55 लाख EVM मशीन के जरिए चुनाव होंगे।

– चुनाव के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार

– 1 करोड़ 28 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं

– 48 हजार 44 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स
– महिला वोटर्स की संख्या- 47.15 करोड़

– पुरुष वोटर्स की संख्या 49.72 करोड़

-85 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 82 लाख

– सी विजिल एप में किसी भी वोटर्स को अगर कोई शिकायत करनी है तो वो सिर्फ फोटो और टैक्स्ट डालकर शिकायत कर सकेंगे, हम मोबाइल लोकेशन से पता कर लेंगे शिकायत कहां से आई है और वहां पर टीम पहुंच जाएगी।
– उम्मीदवार को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी अखबारों, टीवी न्यूज चैनल्स पर देनी होगी।

– स्टार प्रचारकों को संभल कर बोलना होगा।

– जाति, धर्म के नाम पर वोट न मांगे जाएं।
– सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।

– डिजिटल पेमेंट पर भी नजर रखी जाएगी।

– हैलीकॉप्टर व निजी विमानों की भी चैकिंग की जाएगी।

– चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं करें।

(खबर अपडेट की जा रही है)

 


मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो गया है। यहां चुनाव आयोग की तैयारी लगभग पूरी है। आचार संहिता लगने से पहले मध्यप्रदेश के निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी कर दिया था।

 

मध्यप्रदेश में लगातार मतदाता बढ़ रहे हैं। हाल ही में निर्वाचन आयोग की तरफ से चलाए गए अभियान में लगातार नए मतदाता बढ़ रहे हैं जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 थी। इनमें 28790967 पुरुष मतदाता और 27206136 महिला मतदाता थे। थर्ड जेंडर की संख्या 1267 थे। इसके साथ ही राज्य में 75 हजार 326 सेवा मतदाता थे। राज्य में कुल 5 लाख 03 हजार 564 दिव्यांग मतदाता भी हैं। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी तक मतदाता सूची का काम पूरा करने का टारगेट रखा है। सभी राज्यों में इसे पूरा करना है। 18 साल पूरे कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान तेजी से चल रहा है। तब तक मतदाताओं की संख्या में और इजाफा होगा।

Hindi News/ Bhopal / lok sabha election 2024 date announce : आदर्श आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होगें चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो