scriptHealth Insurance: अब स्वास्थ्य बीमा है प्राथमिकता, क्या आपने लिया है हेल्थ इंश्यूरेंस? | health insurance plans calculator | Patrika News
भोपाल

Health Insurance: अब स्वास्थ्य बीमा है प्राथमिकता, क्या आपने लिया है हेल्थ इंश्यूरेंस?

मध्यप्रदेश में हुए अध्ययन में सामने आए तथ्य, मध्यम वर्ग को 8 से 10 हजार तक प्रीमियम हेल्थ पॉलिसी आ रहीं पसंद, 11 फीसदी लोग ही 35 हजार से ऊपर जा रहे

भोपालFeb 01, 2024 / 08:05 am

Manish Gite

health.png

 

कोरोना महामारी के बाद मध्यप्रदेश के लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति खासी जागरूकता आ गई है। खान-पान में एहतियात बरतने के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा भी करवा रहे हैं। पहले जहां बीमारी को टालते थे, वहीं आज इलाज को प्राथमिकता दे रहे हैं। ये एक अच्छा संकेत भी है। शहर के कुछ इंश्योरेंस सेक्टर के एक्सपर्ट से बात करने पर पता चला पहले ज्यादातर लोग जीवन बीमा पॉलिसियां ही लेते थे लेकिन अब स्वास्थ्य बीमा की तरफ भी रूझान बढ़ा है। शहर का ट्रेंड बताता है कि मिडिल क्लास के लोग 8000 से 10,000 रुपए सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसी में सबसे ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

भोपाल के एक्सपर्ट कहते हैं कि उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य के प्रति हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के खर्चे का सर्वे किया, जिसमें पहले की तुलना में अच्छी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां, हॉस्पिटल कैशलेस नेटवर्क का बढ़ जाना, पूर्ण रूप से क्लेम किया एमाउंट मिलना एवं बढ़ा इंश्योरेंस कवर लेना जैसी सुविधाओं ने लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ प्रेरित किया है। कितनी कंपनियां हैं बीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में जनरल एवं स्वास्थ्य बीमा मिलाकर कुल 39 कंपनियां हैं। इनके पास लगभग 224 से अधिक ह्रश्वलान अलग-अलग लोगों के लिए उपलब्ध है।

 

प्रीमियम देने का शहर में अनुमानित ट्रेंड प्रतिशत
8,000 से 10,000 रुपए 32 प्रतिशत
10,000 से 35,000 रुपए 23 प्रतिशत
350001 से ऊपर 11 प्रतिशत

बीमा कंपनी ने कराया सर्वे

आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड ने नवंबर-दिसंबर 2023 के बीच देशभर में सर्वे कराया था। इसके मुताबिक 63 प्रतिशत लोग 8,000 से 30,000 रुपए तक सालाना प्रीमियम वाला हेल्थ इंश्योरेंस कराना चाहते हैं।

सर्वे के मुताबिक 10,000 से 15,000 की प्रीमियम वाले 21 प्रतिशत लोग हैं जबकि 15001 से लेकर 30,000 वालों की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है। 30,000 से 50,000 वाले 11 प्रतिशत एवं 50,000 से अधिक वाले 04 प्रतिशत है।

 

स्वास्थ्य बीमा की तरफ लोगों का ध्यान

कोरोना महामारी के बाद ज्यादा बढ़ा है जिसका फायदा भविष्य में सभी सामान्य व्यक्तियों को भी लेना चाहिए। देखने में आ रहा है कि राजधानी भोपाल में 8 से 10 हजार रुपए की सालाना प्रीमियम भरने वाले शहर में ज्यादा लोग स्वास्थ्य बीमा करवा रहे हैं।
-विकास पांडेय, फायनेंशियल कंसल्टेंट

Hindi News/ Bhopal / Health Insurance: अब स्वास्थ्य बीमा है प्राथमिकता, क्या आपने लिया है हेल्थ इंश्यूरेंस?

ट्रेंडिंग वीडियो