scriptLudo King : लूडो खेलते समय ज्यादातर हार जाते हैं आप, तो फॉलो करें ये विनिंग टिप्स और ट्रिक्स | How to play Ludo king winning tricks Ludo King download | Patrika News
भोपाल

Ludo King : लूडो खेलते समय ज्यादातर हार जाते हैं आप, तो फॉलो करें ये विनिंग टिप्स और ट्रिक्स

लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में रहकर गेम खेलकर टाइम पास कर रहे हैं। इसमें आनलाइन लूडो किंग इन दिनों काफी चर्चा में है। तोआइये जानते हैं इसके विनिंग टिप्स और ट्रिक्स।

भोपालApr 27, 2020 / 03:51 pm

Faiz

Ludo King tricks

Ludo King : लूडो खेलते समय ज्यादातर हार जाते हैं आप, तो फॉलो करें ये विनिंग टिप्स और ट्रिक्स

भोपाल/ मध्य प्रदेश समेत देशभर में कोरोना संकट मंडरा रहा है। संकरमण से रोकथाम को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में रहकर ऐसा कुछ करने की कोशिश में जुटे हैं, जिससे उनका टाइम पास होता रहे। कई लोग कुकिंग, पेटिंग, घर सजाने जैसे काम सीखकर खुद को व्यस्त रखे हुए हैं, तो कुछ फैमिली में फन एक्टिविटी के लिए ऑनलाइन गेम खेलना पसंद कर रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- खुशखबरी : प्लाज्मा थेरेपी से शुरु हुआ कोरोना का इलाज, दो डॉक्टरों ने ही किया सबसे पहले दान


इन दिनों काफी चर्चा में है Ludo King

ऑनलाइन गेम की बात करें तो इन दिनों लूडो किंग काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इसकी खासा चर्चा होती दिखाई देती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खेल सकते हैं। ऑनलाइन खेलने के कई फायदे हैं, आप इसे दूर बैठे अपने दोस्त या फिर फैमिली मेंबर के साथ खेल सकते हैं। इसके लिए बस आपको उन्हें इस गेम से जोड़ना होगा। फेसबुक या वॉट्सएप पर आपने इसकी रिक्वेस्ट देखी होगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarrior : जिसे विदा होकर जाना था ससुराल, उसने कोरोना संकट के बीच जन सेवा को चुना

 

लूडो एक्सपर्ट से जाने जीत के खास ट्रिक्स

बात चर्चित गेम की हो, तो जाहिर है इसके कई एक्सपर्ट भी होंगे, जिस गेम में एक्सपर्ट खिलाड़ी ज्यादा हों, उसे जीत पाना कई बार काफी मुश्किल होता है। ऐसे में भोपाल के लूडो एक्सपर्ट प्लेयर राहुल कुशवाह ने इस गेम को जीतने के कुछ खास ट्रिक्स बताए। इससे पहले उन्होंने कहा कि, कई बार ऐसा होता है जब आपको इसे गेम लगातार हार मिल रही होती है। लगातार हारने की वजह से प्वाइंट्स भी चले जाते हैं, ऐसे में आपको इस गेम के ट्रिक्स और टिप्स के बारे में जरूर जानकारी रखनी चाहिए। हालांकि लूडो एक ऐसा गेम है, जो लक पर भी आधारित होता है, लेकिन फिर भी गेम स्ट्रेटजी जरूरी है, क्योंकि जब तक गेम में जीत न मिले तब तक गेम में मजा नहीं बढ़ता।

 

पढ़ें ये खास खबर- Work From Home Prevention : ये व्यायाम कम करेगा आंखों की नसों का तनाव

 

लूडो खेलते समय इन ट्रिक्स को करें फॉलो

-सबसे पहला फोकस खेल की गोटियों को बाहर निकालने पर

लूडो किंग बनने से पहले जरूरी है इस खेल की बारीकी को समझना। खेल शुरु होते ही खिलाड़ी का सबसे पहला फोकस अपनी सभी गोटिंयों को घर से बाहर निकालने पर होना चाहिए। ऐसा तभी संभव है, जब आप 6 लेकर आएंगे। इस दौरान आप सिर्फ अपने गोटियों पर ध्यान रखें और इस तरह आपके जीतने के चांस बनते जाएंगे।


-चलते रहें चाल

लूडो खेलते समय आपका ध्यान अपने गेम की सभी गोटियों पर होना चाहिए। गेम जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि, आपकी सभी गोटियां एक्टिव हों। इसके अलावा उन गोटियों को भी बढ़ाते रहें जो दूसरे खिलाड़ी की गोटी से दूर है। क्योंकि कई हम उन गोटियों को अधिक महत्व नहीं देते, जिनपर सामने वाले खिलाड़ी की नजर होती है, मौका मिलते ही वो उस गोटी को मार सकता है।


-प्रतिद्वंद्वी के गोटियां मारने पर रखें खास फोकस

लूडो खेलते समय आपका ध्यान सिर्फ जीत के घर में घुसने पर न रहे बल्कि उससे अधिक ध्यान आपको प्रतिद्वंद्वी के गोटियां मारने पर होना चाहिए। ऐसे में आपको जब भी मौका मिले, आप अपनी चाल घर की ओर आगे बढ़ाने से ज्यादा प्रतिद्वंद्वी की गोटियां मारने पर रखें।


-प्रतिद्वंद्वी को ब्लॉक रखने की करें कोशिश

सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि, आपकी चाल इस तरह सेट होती रहे, जिससे आपके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की चालें ब्लॉक होती रहें। जब आपकी गोटी जीत के घर में प्रवेश करने के करीब हो, तो सबसे ज्यादा इस बात के लिए सचेत रहें कि, आपके प्रतिद्वंद्वी की नजर आपकी उसी गोटी पर है। ऐसी स्थिति में अपनी गोटी को समझदारी के साथ आगे बढ़ाएं। संभव हो तो अपनी अन्य गोटी से प्रतिद्वंद्वी की गोटी को ब्लॉक करें।


-रिस्क लेने से बचें

उन गोटियों को आगे बढ़ाते वक्त रिस्क लेने से बचें जो घर के अंदर प्रवेश करने वाली हैं। तय करें कि, आप बोर्ड पर हर जगह अपने गोटियां बिखेर चुके हैं और अब उन्हें समझदारी के साथ आगे बढ़ाएं। इस दौरान उन गोटियों को बढ़ाएं जिसकी प्रतिद्वंद्वी द्वारा काटने की संभावना कम है।


-फ्री कॉइन कलेक्ट करें

लूडो किंग खेलते समय, आप अपने सभी फ्री कॉइन को कलेक्ट करते रहें। इससे आप लंबे समय तक अपने खेल को मनोरंजक बनाए रख सकते हैं।

Home / Bhopal / Ludo King : लूडो खेलते समय ज्यादातर हार जाते हैं आप, तो फॉलो करें ये विनिंग टिप्स और ट्रिक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो