28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहतर वित्तीय प्रबंधन में इंदौर नगर निगम पहले नंबर पर

भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने हाल ही में सभी नगर निगमों के वित्तीय प्रबंधन और कामकाज को लेकर मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी की है। इसमें इंदौर नगर निगम पहले स्थान पर है। रैंंकिंग में अव्वल आने पर इंदौर नगर निगम को 17 लाख 79 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Alok Pandya

Oct 26, 2019

indore nagar nigam

indore nagar nigam,indore nagar nigam,indore nagar nigam

प्रदेश की रैंकिंग में भोपाल नगर निगम तीसरे स्थान पर है, उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 9 लाख 67 हजार रुपए मिले हैं। इस रैंकिंग में सिर्फ चार साल पहले गठित मुरैना नगर निगम ने दूसरा स्थान हांसिल किया है। मुरैना को प्रोत्साहन राशि के रूप में 13 लाख 71 हजार रुपए जारी किए गए हैं।
रैंकिंग में टॉप पांच स्थान पाने वाले नगर निगमों को प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। चौथे नंबर पर सतना और पांचवे स्थान पर बुरहानपुर नगर निगम है। इन्हें क्रमश: 8.79 लाख और 4.04 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए हैं। वहीं विभाग ने सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने वित्तीय प्रबंधन व टेक्स वसूली, कचरा प्रबंधन को लेकर सुधार लाएं। ताकि अगले सर्वे में इन शहरों को भी प्रोत्साहन राशि मिल सके। विभाग द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि को नगर निगम अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में खर्च कर सकेंगे