28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन क्रेश में निधन, एमपी की राजनीति में शोक की लहर

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्लेन क्रेश में मौत, अचानक आई बुरी खबर से देश-प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

3 min read
Google source verification
Ajit Pawar death in a plane crash 5 dead

Ajit Pawar death in a plane crash 5 dead(patrika photo/Ajeet Pawar FB)

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन क्रेश में निधन हो गया। उनके साथ प्लेन में 5 और लोग भी सवार थे, जानकारी मिल रही है कि सभी की (plane Crash) में मौत हो गई है। यह भीषण हादसा महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को सुबह-सुबह हुआ।

बारामती में लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा

ये भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब बारामती में प्लेन की लैंडिंग हो रही थी। उपमुख्यमंत्री की इस तरह मौत ने देश-प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। नेता और मंत्री सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी सीएम मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

शोक की घड़ी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से मध्य प्रदेश में शोक की लहर है। नेताओं और मंत्रियों के सोशल मीडिया पोस्ट गहरी संवेदनाओं और अफसोस, आश्चर्य से भरे हैं कि अचानक ये क्या हो गया? इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अजित पवार के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि 'अजित पवार जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और असहनीय है। यह पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। इस शोक की घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं सभी शोक संपप्त परिवारों के साथ हैं। मैं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

यहां पढ़ें ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूरी पोस्ट

शिवराज सिंह चौहान ने भी किया ट्वीट, लिखा- बेहद स्तब्ध हूं

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन को लेकर संवेदनाएं जताते हुए लिखा है 'मैं समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। मन गहरी वेदना और पीड़ा से भरा है। विश्वास ही नहीं होता कि अजित अब हमारे बीच नहीं रहे।' उन्होंने आगे लिखा कि 'वे मेरे गहरे मित्र और आत्मीय साथी थे। एक जननेता, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरण रहेगा।'

यहां पढ़ें शिवराज सिंह चौहान की पूरी पोस्ट

सीएम मोहन यादव ने शेयर किया शोक संदेश, जताई संवेदना

सीएम डॉ. मोहन यादल ने भी अजित पवार की हादसे में मौत पर शोक संदेश दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी गरीबों-वंचितों और पिछड़ों की सेवा में सदैव समर्पित रहे। उन्होंने आगे लिखा कि महाराष्ट्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा। वे जमीन से जुड़े नेता थे। उनके असामयिक निधन पर मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं।

यहां पढ़ें पूरी पोस्ट

अत्यंत दुखद और हृदय विदारक: आलोक शर्मा

सांसद आलोक शर्मा ने भी अजित पवार की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

यहां पढ़ें आलोक शर्मा की पूरी पोस्ट

पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया ट्वीट, जताया शोक

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अजित पवार की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'अजित दादा की प्लेन क्रेश में मौत से स्तब्ध हूं। उन्होंने आगे लिखा कि सुनेत्रा जी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।

कमलनाथ ने बताया राजनीति को अपूरणीय क्षति

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अजीत पवार के असामयिक निधन पर अफसोस जताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद निधन का समाचार मिला। अजित पवार के निधन से भारत की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अपना पूरा जीवन महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया।

यहां पढ़ें कमलनाथ की पूरी पोस्ट

-खबर लगातार अपडेट की जा रही है