scriptखुशखबरी: चल रहीं हैं 80 स्पेशल ट्रेनें, अब भोपाल स्टेशन में रुकेंगी ये 8 ट्रेनें | IRCTC: Now these 8 trains will stop at Bhopal station | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी: चल रहीं हैं 80 स्पेशल ट्रेनें, अब भोपाल स्टेशन में रुकेंगी ये 8 ट्रेनें

रेल मंत्रालय ने 80 स्पेशल ट्रेनें और शुरू कर दी हैं…

भोपालSep 13, 2020 / 11:53 am

Ashtha Awasthi

special_ac_passenger_trains_lockdown_1200.jpg

IRCTC

भोपाल। कोरोना संकट काल में एक बार फिर से ट्रेनों ने रफ्तार पकड़ ली है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें शुरु कर दी है। इनमें कई ट्रेनें राजधानी भोपाल से होकर भी गुजर रही हैं। इन ट्रेनों की खातिर बुकिंग विंडो 10 सितंबर से खोली गई थी। रेलवे इसके अलावा 12 मई से 30 स्‍पेशल राजधानी ट्रेनें और 1 जून से 200 स्‍पेशल मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। इन ट्रेनों के चलने से करीब आ रहे फेस्टिव सीजन में यात्रियों को बड़ी स‍हूलियत होगी।

 

Demand to stop trains and run daily express trains

जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की कमी के चलते रेल मंत्रालय ने भोपाल में आते-जाते समय हाल्ट लेने वाली नई दिल्ली-सिकंदराबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली से इस ट्रेन को 13 व सिकंदराबाद स्टेशन से 16 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। क्षिप्रा एक्सप्रेस को छोड़कर चार जोड़ी यानी कुल आठ गाड़ियां आते-जाते वक्त भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेंगी। इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेगी।

बेंगलुरू से नई दिल्ली के बीच चलने वाली कर्नाटक स्पेशल 02627 की जगह 06527 नंबर से चलेगी। नई दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली यह ट्रेन 02628 के स्थान पर 06528 नंबर से चलाया जाएगा। नई दिल्ली से बेंगलुरू जाते समय यह ट्रेन सुबह 6:45 की जगह 7:10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। बेंगलुरू से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन रात 11:30 पर भोपाल पहुंचेगी।

Home / Bhopal / खुशखबरी: चल रहीं हैं 80 स्पेशल ट्रेनें, अब भोपाल स्टेशन में रुकेंगी ये 8 ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो