script15 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री के लिए लग रहे दो घंटे | It takes two hours for the registry to be done in 15 minutes | Patrika News
भोपाल

15 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री के लिए लग रहे दो घंटे

सर्वर की रफ्तार सुस्त: साइबर हैकिंग से बचाने स्वान से चलता है रजिस्ट्री का सर्वर

भोपालJun 29, 2022 / 01:18 am

Rohit verma

15 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री के लिए लग रहे दो घंटे

15 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री के लिए लग रहे दो घंटे

भोपाल. पिछले दस दिनों से रजिस्ट्री का सर्वर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। 15 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री में एक से दो घंटे तक लग रहे हैं। पिछले दस दिनों से समस्या लगातार बनी हुई है। पिछले सप्ताह दिन में सर्वर चला ही नहीं, शाम को रफ्तार पकड़ी तब रजिस्ट्री हो सकीं। जबकि भोपाल में इन दिनों प्रॉपर्टी में बूम आया हुआ है प्रतिदिन 250 से 300 रजिस्ट्री या इससे अधिक भी दस्तावेज रजिस्टर्ड होते हैं। पिछले दस दिन से ये रफ्तार कम हो गई है। कई सर्विस प्रोवाइडरों के तो स्टाम्प तक जनरेट नहीं हो रहे, ऐसे में पिछले सप्ताह काफी रजिस्ट्री टाली जा चुकी हैं। जो इस हफ्ते हो रही हैं।
अटक गया सर्वर
कोलार से रजिस्ट्री कराने आए महेंद्र ने दोपहर 12 के बाद का स्लॉट बुक कराया था। तय समय पर वे आईएसबीटी दफ्तर पहुंच गए, लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर के समय सर्वर अटक गया। इस तरह एक एक स्टैप को मिलाकर उन्हें दो घंटे का समय लग गया। तब कहीं जाकर उनकी रजिस्ट्री हुई।
नेटवर्क धीमा
नेटवर्क की परेशानी से ई स्टाम्प जनरेट नहीं हो पा रहे, जिससे बैंक की प्रक्रिया अटक रही है। लोन के चेक तक नहीं बन पाए थे। अरेरा कॉलोनी, एमपी नगर, रचना नगर व अन्य की रजिस्ट्री सर्विस प्रोवाइडरों के यहां होल्ड रही। स्वान का नेटवर्क सरकारी दफ्तरों, पुलिस महकमा, गोपनीय विभाग व अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में दस्तावेजों को हैकर से बचाने के लिए स्वान का नेटवर्क उपयोग किया जाता है। इसे बीएसएनएल नेटवर्क देता है। रजिस्ट्री भी गोपनीय दस्तावेज है इस कारण इसे भी स्वान के नेटवर्क पर संचालित किया जाता है। लेकिन बरसात में इसके नेटवर्क में परेशानी आ जाती है।
स्वान नेट वर्किंग की वजह से सर्वर स्लो हो जाता है, लेकिन रफ्तार मिलते ही रजिस्ट्री करा दी जाती है। अक्सर बरसात में ऐसी समस्या आती है।
स्वप्नेश शर्मा, जिला पंजीयक और प्रभारी सम्पदा

Home / Bhopal / 15 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री के लिए लग रहे दो घंटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो