
जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी उत्कर्षणी भोपाल से गिरफ्तार
भोपाल. केंद्रीय जेल भैरवगढ़ जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी उत्कर्षणी को पुलिस ने सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उत्कर्षणी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से पुलिस रिमांड पर भेजा है, जेल अधीक्षक की बेटी को पुलिस ने पीएफ खातों में हुए करोड़ों के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उत्कर्षणी के बैंक खातों को भी खंगाल रही है, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि उसके खाते से भी गबन की राशि निकलेगी।
आपको बतादें कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के करीब 68 कर्मचारियों के पीएफ खातों से करीब 13.50 करोड़ रुपए का गबन हुआ था, इस मामले में जेल अधीक्षक उषा राज के आईडी पासवर्ड से हेराफेरी की गई थी, पुलिस ने जेल अधीक्षक की बेटी को भी इस मामले में शामिल होने के शक के चलते गिरफ्तार किया है, इससे पहले पुलिस अब तक जेल अधीक्षक उषा राज, रिपुदमन, शैलेंद्र तथा जगदीश परमार, सटोरिए रोहित चौरसिया, रिंकु मांदरे, हरीश गेहलोत, धर्मेंद्र उर्फ रामजाने और फूल कारोबारी शुभम कोरी को गिरफ्तार कर चुकी है, सोमवार को इस मामले में जेल अधीक्षक की बेटी को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को पांच आरोपियों की तलाश
पुलिस को गबन कांड में जेल अधीक्षक की बेटी उत्कर्षणी की तलाश थी, उसे लगातार ढूंढा जा रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस को जेल प्रहरी धर्मेंद्र लोधी, सटोरिए सुशील परमार, पिंटू तोमर, अमित मीणा, ललित मंगेश की तलाश है।
लॉकर से मिला करोड़ों का सोना
पुलिस ने हालही जेल अधीक्षक के बैंक लॉकर को खंगाला तो उसमें से करोड़ों रुपए का सोना-चांदी निकला, इसी के साथ कई प्लॉटों की रजिस्ट्री भी मिली, लाकर में 3 किलो 718 ग्राम सोना, 3 किलो 144 ग्राम चांदी, चार प्लॉटों की रजिस्ट्री व फ्लैट की बुकिंग के 24 लाख रुपये नकद भुगतान की रसीदें भी मिली।
देखें वीडियो:- सात फेरे लेने से पहले थाने पर धरने पर बैठे नव वर-वधू
Published on:
10 Apr 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
