scriptचली गई विरासत….कहां गए वो 1 क्विंटल लड्डू, जिनका कांग्रेस ने दिया था ऑर्डर ! | Kamal Nath remained dejected at the Madhya Pradesh Congress headquarters | Patrika News
भोपाल

चली गई विरासत….कहां गए वो 1 क्विंटल लड्डू, जिनका कांग्रेस ने दिया था ऑर्डर !

KamalNath news: मीडिया के सवाल पर कमलनाथ बस इतना ही बोलें कि जनता ने जो मत दिया है, उसे स्वीकार करता हूं।

भोपालJun 05, 2024 / 11:58 am

Ashtha Awasthi

KamalNath news

KamalNath news

KamalNath news: बीते दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का नजारा बदला-बदला सा था। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य नेता तीसरी मंजिल पर स्थित अध्यक्ष के चेबर पर बैठे थे। निगाहें मतगणना पर रहीं। जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे थे, वैसे-वैसे चेहरे के हाव-भाव बदल रहे थे।
ये भी पढ़ें: कमलनाथ की विरासत को नहीं बचा पाए नकुलनाथ, हारने के हैं ये 5 बड़े कारण

सबसे ज्यादा चर्चा छिंदवाड़ा सीट की रही। ज्यादातर कार्यकर्ता, पदाधिकारी नतीजा जानने को उत्सुक थे। उमीद थी कि कांग्रेस की सीटों में इजाफा होगा, लेकिन इन परिणामों में कांग्रेसियों को निराश कर दिया। छिंदवाड़ा के परिणाम आने के पहले ही कमलनाथ रवाना हो गए।
ये भी पढ़े: ‘यह मेरा आखिरी चुनाव’…बोलकर दिग्विजय ने मांगी माफी…फिर भी हो गया सूपड़ा साफ

मीडिया के सवाल पर इतना ही कहा कि जनता ने जो मत दिया है, उसे स्वीकार करता हूं। जीतू और अरुण, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह, वॉर रूम अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी परिणामों पर नजर बनाए रहे। कांग्रेसियों ने जश्न की तैयारी कर रखी थी। एडवांस में एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दे दिया था, लेकिन मप्र में करारी हार के बाद लड्डू नहीं बंट सके। जश्न भी नहीं मना।

Hindi News/ Bhopal / चली गई विरासत….कहां गए वो 1 क्विंटल लड्डू, जिनका कांग्रेस ने दिया था ऑर्डर !

ट्रेंडिंग वीडियो