Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को राशि बढ़ाकर 3 हजार, 5 हजार देने की घोषणा, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

Ladli Behna Yojana लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा पर कांग्रेस की आपत्ति

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को दी जानेवाली राशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। सीएम मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में हुए कार्यक्रम में न केवल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ डाले बल्कि उन्हें दी जानेवाली राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए, 5 हजार रुपए तक करने की भी घोषणा की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने बुधनी की चुनावी सभा में यह घोषणा कर दी। सीएम की इस घोषणा पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने सीएम की इस घोषणा को चुनावी नियम कानूनों के लिहाज से अनुचित बताते हुए चुनाव आयोग से इसपर संज्ञान लेने को कहा है।

सीएम मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह तक करने की घोषणा की थी। योजना के तहत पात्र महिलाओं को अभी 1250 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है। राशि बढ़ोत्तरी के ऐलान को कांग्रेस ने चुनावी नियमों के विपरीत बताया।

यह भी पढ़ें: 13 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, दो जगहों के लिए जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें: 7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने उपचुनावों के बीच लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ोत्तरी की घोषणा पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से संज्ञान देने को भी कहा। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में ट्वीट भी किया। उनकी पोस्ट को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एकाउंट पर रिपोस्ट किया।

विवेक तन्खा ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
यह चुनाव कोड का घोर उल्लंघन है @DrMohanYadav51जी। @ECISVEEP @SpokespersonECI तत्काल इस पर संज्ञान ले। सीएम साहिब आपने इस वक्तव्य से अपने दोनों चुनावों को रद्द करने का कारण आज ही दे दिया। This is corrupt practice as per election law !! ।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा कि
भाजपा को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या करने की आदत हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसपर तत्काल संज्ञान लेने की भी मांग की।