7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट

one month arrears of DA मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ते यानि डीए के एरियर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार द्वारा डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी और इसके साथ ही एरियर देने की भी घोषणा की गई थी।

2 min read
Google source verification
one month arrears of DA

one month arrears of DA

मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ते यानि डीए के एरियर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार द्वारा डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी और इसके साथ ही एरियर देने की भी घोषणा की गई थी। डीए में बढ़ोत्तरी के साथ घोषित एरियर देने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी गई है। इसके अंतर्गत कर्मचारियों को एक माह की राशि अलग से दी जाएगी। शेष एरियर चार समान किस्तों में प्रदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश के सभी 7.50 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों को दिसंबर माह में एरियर की पहली किस्त मिल जाएगी।

राज्य सरकार ने दिवाली के पूर्व मध्यप्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी। डीए में यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2024 से लागू की गई है। प्रदेश के कोष एवं लेखा विभाग के आयुक्त ने डीए का एरियर देने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है।

यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े अफसर से 19 करोड़ की कुर्की, गुस्सा उठीं महिला अधिकारी, मच गया हंगामा

यह भी पढ़ें: सस्ते सामानों के लिए प्रसिद्ध सबसे बड़ा मेला, 15 नवंबर से होगी शुरुआत

राज्य सरकार ने कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में देने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर दिया जा रहा है। एरियर की गणना 'एरियर केल्कुलेशन शीट' से की जा रही है।

खास बात यह है कि कर्मचारियों, अधिकारियों को अक्टूबर का यानि एक माह का एरियर अलग से दिया जा रहा है। दरअसल राज्य सरकार ने डीए का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से देने का ऐलान किया था पर दिवाली की वजह से वेतन पहले ही दिया जा चुका था। इसलिए अक्टूबर माह का एरियर अलग से दिया जाएगा। वहीं डीए के 9 माह के एरियर की राशि चार समान किस्तों में दी जाएगी। यह एरियर 2024 के दिसंबर माह, 2025 के जनवरी, फरवरी और मार्च माह में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों को डीए देने की घोषणा की। सीएम के आदेश पर अमल करते हुए कोष एवं लेखा आयुक्त ने जिला कोषालय अधिकारियों को संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। एरियर की गणना और भुगतान में कोई परेशानी पैदा न हो, इसके लिए प्रदेश के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को एरियर देने की प्रक्रिया की जानकारी देने को कहा गया है।