23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Election 2024 full schedule- एक क्लिक पर देखें लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

lok election 2024 full schedule- मध्यप्रदेश के निर्वाचन आयोग ने जारी किया लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 17, 2024

loksabha-election-2024.jpg

lok election 2024 full schedule

 

lok sabha election 2024 date-मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इनमें से एक सीट कांग्रेस के पास है, जबकि 28 सीटें भाजपा के पास है। यहां पर चार चरणों में मतदान हो रहा है। जबकि देश में सात चरणों में मतदान किया जाएगा। मतदान के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रेल को हुई थी। दूसरा चरण 26 अप्रेल को हो रहा है। इसके लिए चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम जाएगा। भोपाल में मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया जा चुका है।

 

Lok Sabha Election Date 2024. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर होने वाले आम चुनावों का रिजल्ट 4 जून को आएगा। मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का घमासन चल रहा है। यहां मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रेल को वोटिंग होगी। इनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमन मिश्रा ने बताया कि आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर चुनाव से संबंधित कोई शिकायत हो तो उसे दर्ज करा सकते हैं। नागरिक किसी भी समय और कोई भी प्रश्न निशुल्क पूछ सकता है। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन भोपाल में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की थी।

 

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर आ गई अपडेट खबर, ऐसा होगा शेड्यूल

 

पहला चरण — 19 अप्रेल

सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

दूसरा चरण— 26 अप्रेल

टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

तीसरा चरण— 7 मई

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

चौथा चरण— 13 मई

देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

 

lok sabha election 2024 date: कब होने वाले हैं लोकसभा के चुनाव, यह है संभावित तारीखें

 

 

election commission of india- चुनाव आयोग ने देश के अन्य राज्यों के साथ ही मध्यप्रदेश में भी वोटर लिस्ट का काम पूरा हो गया है। इस अभियान के लिए विशेष कैंप भी लगाए गए हैं। घर-घर बीएलओ जाएंगे और 18 साल से ऊपर वाले युवा मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। युवा ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा रहे हैं।

 

लगातार भड़ रहे हैं मतदाता

मध्यप्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 है। इनमें 28790967 पुरुष मतदाता हैं और 27206136 महिला मतदाता है। थर्ड जेंडर की संख्या 1267 है। इसके साथ ही राज्य में 75 हजार 326 सेवा मतदाता हैं। राज्य में कुल 5 लाख 03 हजार 564 दिव्यांग मतदाता भी हैं। आचार संहिता लगने तक और भी मतदाता बढ़ने का अनुमान है।

 

यह भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024 की अभी से तैयारी शुरू, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अंतिम मौका