scriptलोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर, मामले को रफा-दफा करने मांगे इतने रुपए | lokayukt has arrested sub inspector of chhola thana, while taking bribe | Patrika News
भोपाल

लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर, मामले को रफा-दफा करने मांगे इतने रुपए

Lokayukt Police Caught Sub- Inspector While Taking Bribe: भोपाल के छोला थाना के सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह दांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।

भोपालFeb 10, 2024 / 06:28 pm

Himanshu Singh

bhopal_lokayukt.jpg

Lokayukt Police Caught Sub- Inspector While Taking Bribe

मध्य प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सब-इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा है। मामला छोला थाने का है जहां उप निरीक्षक 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया है। शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त ने उप निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। जिसपर एक्शन लेते हुए लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

क्या है मामला
शिकायतकर्ता हेमंत कुमार जो कि भोपाल के भानपुर इलाके के गीता नगर में रहते हैं। उन्होंने मामले की शिकायत लोकायुक्त में करते हुए बताया कि उसके द्वारा कियोस्क का संचालन किया जाता था। जिसे जून 2023 में बंद कर दिया गया है। जगदीश शर्मा नाम के व्यक्ति ने छोला थाने पर आवेदक के विरुद्ध शिकायत की जिस पर छोला थाने पर सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बुलाकर रसीद दिखाई। जिस पर आवेदक के सील और हस्ताक्षर नहीं थे। थाने के सहायक उपनिरीक्षक संतोष डांगी द्वारा ₹50 हजार की मांग गई थी। शनिवार को कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) संतोष डांगी को छोला थाना में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में टीम का नेतृत्व डीएसपी संजय शुक्ला कर रहे थे, उनके साथ डीएसपी वीरेन्द्र सिंह, उमा कुशवाहा,राजेन्द्र पावन सहित अन्य लोग शामिल थे।

Hindi News/ Bhopal / लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर, मामले को रफा-दफा करने मांगे इतने रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो