scriptधुंध और कोहरे की आगोश में डूबा मध्यप्रदेश, प्लेन भी नहीं आ रहे नजर | Madhya Pradesh shrouded in mist and fog, even planes are not visible | Patrika News
भोपाल

धुंध और कोहरे की आगोश में डूबा मध्यप्रदेश, प्लेन भी नहीं आ रहे नजर

-उत्तरी सर्द हवाओं के कारण एमपी में बढ़ी ठिठुरन

भोपालDec 18, 2021 / 10:42 am

Subodh Tripathi

धुंध और कोहरे की आगोश में डूबा मध्यप्रदेश, प्लेन भी नहीं आ रहे नजर

धुंध और कोहरे की आगोश में डूबा मध्यप्रदेश, प्लेन भी नहीं आ रहे नजर

भोपाल. पिछले कुछ दिनों से लगातार छा रही धुंध और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आती जा रही है। जिसके कारण एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर सूर्य की रोशनी भी फिकी पडऩे लगी है। हालात यह हैं कि उत्तरी सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को हालात यह थे कि कोहरे के कारण रनवे पर प्लेन तक ठीक से नजर नहीं आ रहे थे।

सर्दी की लैडिंग शुरू
प्रदेश में सर्द उत्तरी हवाओं से सर्दी की लैंडिंग शुरू हो गई है। लगातार तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। रात में बादलों के चलते जहां तापमान स्थिर रहा, वहीं दिन में इन्हीं बादलों ने सर्द हवाओं के साथ मिलकर तेज गिरावट दर्ज कराई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश जगहों पर कोहरा या धुंध के चलते सूर्य की रोशनी में तीव्रता नहीं थी। इसके चलते दिन के तापमान में कमी आई है। यदि बादलों ने रुकावट नहीं डाली तो शुक्रवार को सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं।
एयरपोर्ट पर नहीं नजर आ रहे प्लेन
इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह इतना कोहरा छाया रहा कि रनवे पर प्लेन तक ठीक से नजर नहीं आ रहा था।

पांचवीं-आठवीं की परीक्षा इसी सत्र से होगी बोर्ड

सबसे कम तापमान वाले हैं यह शहर
मध्यप्रदेश में इन दिनों ग्वालियर में 10.4, मंडला में 9.7, सिवनी में 9.6 और उमरिया में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है, ऐसे में इन जिलों में सर्दी का कोहराम मचा हुआ है, लोगों को सर्द मौसम में ठिठुरन से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
अब तो सावधानी बहुत जरूरी-एमपी में हर घंटे एक को कोरोना


एमपी के इन शहरों के अधिक गिरा तापमान
उज्जैन -न्यूनतम 7.0 अधिकतम 20.0
गुना -न्यूनतम 6.3 अधिकतम 20.8
धार -न्यूनतम 4.2 अधिकतम 22.2
रतलाम -न्यूनतम 5.6 अधिकतम 21.6
रायसेन -न्यूनतम 5.4 अधिकतम 22.4

पश्चिमी विक्षोभ जम्मू से गुजर रहा है, जो शुक्रवार तक गुजर जाएगा। इससे तापमान में कमी आएगी।
-अजय शुक्ला, मौसम वैज्ञानिक

Home / Bhopal / धुंध और कोहरे की आगोश में डूबा मध्यप्रदेश, प्लेन भी नहीं आ रहे नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो