
भोपाल.
दिन व दिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से परेशान लोग अब इसका विकल्प तलाशने लगे हैं। मार्केट में ई-बाइक तो हैं, लेकिन इनकी कीमत अधिक होने के कारण हर किसी के बजट में नहीं हैं। ऐसे में कुछ लोग अब साइकिल का सहारा ले रहे हैं। साइकिल से सफर किफायती भी है और ये पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद भी करता है। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के छात्रों ने भी एक ऐसी साइकिल बनाई है जो 2 घंटे की चार्जिंग पर यह 35 से 40 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी गति अधिकतम 30 किमी प्रति घंटा है। इतना ही नहीं इसमें 2 लोगों के बैठने की जगह है। साइकिल के डिजिटल कंट्रोलर का एक चाबी से संचालित किया जा सकता है।
असिस्ट सेंसर से युक्त पैडल
इस साइकिल को जहां एक तरफ बैटरी से चलाया जा सकता है वही यह बिना बैटरी के भी पेंडल मारकर ले जा सकते हैं। इस साइकिल में असिस्ट सेंसर से युक्त पैडल का यूज किया गया है। इसलिए अगर आपको कभी पैडल चलाने का मन हो तो साइकिल की मोटर आपकी मदद करेगी। जिससे आपके लिए पैडल से चलाना आसान हो जाएगा।
-स्टार्टअप के सपने को करेगी साकार
यह साइकिल देखने में एक सामान्य साइकिल की तरह ही दिखती है। रात के सफर में दिक्कत ना हो इसलिए इसमें लाइट भी लगाई गई है। छात्रों का कहना है यह साइकिल जहां एक तरफ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायता करेगी वही पीएम मोदी के स्टार्टअप के जरिए उद्योगों के सपने को भी साकार करेगी।
-मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है स्थिति
इसकी खासबात यह है कि इसे मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। बुकिंग के बाद इसे आपके फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप बैटरी, रेंज, स्पीड, लोकेशन और आसपास के चार्जिंग स्टेशन जैसी जानकारी आपके फोन पर देखी जा सके।
-इवॉल्स क्लब ने तैयार की साइकिल
इस साइकिल को संस्था के इलेक्ट्रिक वाहन क्लब (इवॉल्स) छात्रों द्वारा बनाया गया है। इवॉल्स की पूरी टीम में विभिन्न विभागों के कुल 20 छात्र शामिल हैं। इवॉल्व की शुरुआत अगस्त 2023 में छात्र समन्वयक यश अटलानी (तीसरे वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), छात्र सह-समन्द्रयक आयुष जैन (तीसरे वर्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), और अमन शर्मा (तीसरे वर्ष मटेरियल इंजीनियरिंग), संकाय सलाहकार प्रोफेसर शैलेन्द्र जैन और संकाय समन्द्रयक एसोसिएट प्रोफेसर अमित ओझा के नेतृत्व में की गई थी।
-20 हजार में हुई तैयार
मैनिट के छात्र यश अटलानी ने बताया कि इस ई-साइकिल को बनाने में 20-21 हजार रुपए का खर्च आया है। लेकिन 20 साइकिल बनाने में अनुमानित लागत कम आएगी।
Published on:
24 Feb 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
