24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट…. कानपुर की मेट्रो बनाने वाली कंपनी भोपाल मेट्रो के लिए बनाएगी ट्वीन टनल

- ऐशबाग से सिंधी कॉलोनी तक का हिस्सा ट्वीन टनल से जुड़ेगा, यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से ७६९ करोड़ रुपए में बनेंगे सुरंगे

2 min read
Google source verification
001.jpg

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट....
कानपुर की मेट्रो बनाने वाली कंपनी भोपाल मेट्रो के लिए बनाएगी ट्वीन टनल

भोपाल. कानपुर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में सुरंग का काम करने वाली कंपनी भोपाल में दोहरी सुरंग बनाएगा। ट्वीन टनल से ऐशबाग मेट्रो स्टेशन को सिंधी कॉलोनी तक करीब ३.३९ किमी लंबी टनल बनाएगी। इसके लिए जल्द ही भोपाल में दो टीबीएम यानि टनल बोरिंग मशीनें भोपाल पहुंचेगी। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से मंजूर ३५८४ करोड़ रुपए में से इन सुरंग को बनाने ७६९ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस साल आखिर तक सुरंग का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले सुभाष नगर से करोद के बीच पहली लाइन के दूसरे हिस्से का काम शुरू हो जाएगा।

सुभाष नगर से रैंप
- ३.३९ किमी पैकेज में आपस में जुड़ी हुई सुरंगे सिंधी कॉलोनी स्टेशन के दक्षिण में एक रैंप से ऐशबाग क्रॉसिंग स्टेशन के पश्चिम में रैंप के साथ जुड़ेगी। यहां से अंडरग्राउंड लाइन भोपाल जंक् शन स्टेशन और नादरा बस स्टेशन के दो भूमिगत स्टेशनों से जुड़ेगी। मेट्रो ट्रेन के २७.८७ किमी लंबी पहली दो लाइन के कॉरीडोर में ये भूमिगत स्टेशन व लाइन रहेगी। यहां ६ हिस्सों में सुरंग रहेगी। यह ऑरेंज लाइन का ५वां और अंतिम सिविल पैकेज है, जो एम्स से सुभाष नगर के वायाडक्ट, एम्स से सुभाष नगर के स्टेशन, सुभाष नगर डिपो के बाद दिया जाएगा।

भदभदा से रत्नागिरी के लिए जल्द तय होगी कंपनी
- पहले कॉरीडोर में रत्नागिरी से भदभदा तक १२.९१५ कमी की लाइन बनना है। इसके लिए टेक्रिकल बिड का काम हो गया है। ये मेट्रो प्रोजेक्ट की ब्ल्यू लाइन के पैकेज बीएच-०५ के नाम से हैं। फायनेंशियल पैकेज खुलने के साथ ही भदभदा से रत्नागिरी तक की लाइन का भी जमीनी काम शुरू होने की स्थिति बन जाएगा। इसमें सभी स्टेशन एलीवेटेड है।

पुल बोगदा होगा इंटरचेंज जोन
- पहले कॉरीडोर की दो लाइनों का इंटरचेंज जोन पुल बोगदा रहेगा। यहां भदभदा से रत्नागिरी और एम्स से करोद मेट्रो लाइन मिलेगी। यहीं से ट्रेन एक से दूसरे ट्रेक पर आ जा सकेगी।