scriptबोर्ड स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ लें ये प्रश्नपत्र, इन्हीं के आधार पर सेट हुए 10वीं, 12वीं के पेपर | Model question papers of board 10th and 12th | Patrika News
भोपाल

बोर्ड स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ लें ये प्रश्नपत्र, इन्हीं के आधार पर सेट हुए 10वीं, 12वीं के पेपर

बोर्ड परीक्षाएं पास आ चुकी हैं। परीक्षाओं के लिए जहां स्टूडेंट दिनरात पढ़ाई में जुटे हैं वहीं स्कूल शिक्षा विभाग और बोर्ड तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इधर बोर्ड ने संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने की बात कही है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए ऐसे केंद्रों पर उडऩदस्ते भेजे जाएंगे और पर्यवेक्षक भी नजर विशेष नजर रखेंगे।

भोपालFeb 04, 2024 / 11:52 am

deepak deewan

board10thexam

10वीं व 12वीं की परीक्षा की तैयारियां

बोर्ड परीक्षाएं पास आ चुकी हैं। परीक्षाओं के लिए जहां स्टूडेंट दिनरात पढ़ाई में जुटे हैं वहीं स्कूल शिक्षा विभाग और बोर्ड तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इधर बोर्ड ने संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने की बात कही है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए ऐसे केंद्रों पर उडऩदस्ते भेजे जाएंगे और पर्यवेक्षक भी नजर विशेष नजर रखेंगे।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) यानि एमपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं में इस साल करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस बार वेबसाइट पर सभी विषयों के आदर्श प्रश्नपत्र अपलोड किए गए। टीचर्स और विशेषज्ञ बताते हैं कि आदर्श प्रश्नपत्रों की तैयारी जरूरी है क्योंकि इन्हीं के आधार पर परीक्षा के पेपर आएंगे।

यह भी पढ़ें: एचएसआरपी प्लेट पर बड़ी राहत, कार-बाइक वालों का नहीं कटेगा चालान

बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 3800 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराने के लिए बोर्ड ने निर्देश दिए हैं। भोपाल जिले के 106 परीक्षा केंद्र भी इनमें शामिल हैं।

गड़बड़ी रोकने के लिए संवेदनशील एवं अंति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नियमित रूप से उडऩदस्ता भेजे जाएंगे। पर्यवेक्षकों की भी टीम बनाई जा रही है जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

आदर्श प्रश्नपत्रों के आधार पर आएंगे पेपर
इस बार बोर्ड के आदर्श प्रश्नपत्र जारी किए गए हैं जिनके आधार पर ही परीक्षा में पेपर आएंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं क्लास के ये आदर्श प्रश्नपत्र अपलोड किए गए हैं। 12वीं क्लास के सभी विषयों के आदर्श प्रश्नपत्र अपलोड किए गए हैं।

वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं के 80 नंबर के पेपर को अपलोड किए गए हैं। स्कूलों में बोर्ड स्टूडेंट को इन्हीं प्रश्न पत्रों के आधार पर तैयारी कराई गई है। दरअसल आदर्श प्रश्नपत्र के पैटर्न पर ही बोर्ड परीक्षाओं के पेपर सेट किए गए हैं।

Hindi News/ Bhopal / बोर्ड स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, जरूर पढ़ लें ये प्रश्नपत्र, इन्हीं के आधार पर सेट हुए 10वीं, 12वीं के पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो