scriptशपथ ग्रहण समारोह में आएंगे मोदी शाह, भोपाल का ट्रैफिक प्लान बदला | Modi will come to Bhopal for Mohan Yadav oath ceremony | Patrika News
भोपाल

शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे मोदी शाह, भोपाल का ट्रैफिक प्लान बदला

एमपी के सीएम चुने गए मोहन यादव के 13 दिसंबर को होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके लिए पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे भोपाल आएंगे। वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यहां दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी पद की शपथ लेंगे।

भोपालDec 12, 2023 / 02:56 pm

deepak deewan

modimohan.png

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी

एमपी के सीएम चुने गए मोहन यादव के 13 दिसंबर को होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके लिए पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे भोपाल आएंगे। वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यहां दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी पद की शपथ लेंगे।
पीएम मोदी और शाह के साथ शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। यहां योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल, हेमंता विस्वा सरमा, पुष्कर धामी, माणिक साहा, एन बिरेन सिंह, पेमा खांडू, एकनाथ शिंदे के भी आने की चर्चा है।
यह भी पढ़ें: सीएम यादव की पत्नी ने खोला बड़ा राज- किसने बनवाया मुख्यमंत्री!

शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं। यहां करीब 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विशाल डोम बनाया जा रहा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने स्टेडियम में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। वे लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचे और जरूरी निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी सक्रिय हो गई है। एसपीजी ने भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर पीएम की सुरक्षा तैयारियां का जायजा लिया।
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तीन हेलीपेड तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बैठक में 13 दिसंबर के लिए भोपाल का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी फाइनल किया गया। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी के कई प्रमुख रास्ते बंद किए जाएंगे।
इधर मंगलवार को मोहन यादव ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। वे सुबह मिश्रा के बंगले पर पहुंचे तो पूर्व मंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: 17 की उम्र में ही संघ से जुड़ गए थे मोहन यादव, जानें कैसे बने सीएम
//?feature=oembed

Hindi News/ Bhopal / शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे मोदी शाह, भोपाल का ट्रैफिक प्लान बदला

ट्रेंडिंग वीडियो