scriptगेहूं बेचने के लिए किसान अप्रैल की इस तारीख से पहले बुक कर दें स्लॉट, इलाकों के हिसाब से तय है बिक्री का दिन | MP farmers wants to sell wheat book slot on 13 april 2022 | Patrika News
भोपाल

गेहूं बेचने के लिए किसान अप्रैल की इस तारीख से पहले बुक कर दें स्लॉट, इलाकों के हिसाब से तय है बिक्री का दिन

किसान आगामी 13 अप्रैल यानी सिर्फ दो दिनों के भीतर स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं।

भोपालApr 11, 2022 / 10:01 am

Faiz

News

गेहूं बेचने के लिए किसान अप्रैल की इस तारीख से पहले बुक कर दें स्लॉट, इलाकों के हिसाब से तय है बिक्री का दिन

भोपाल. समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री की तैयारी कर रहे मध्य प्रदेश के किसानों के लिए काम की खबर है। किसान आगामी 13 अप्रैल यानी सिर्फ दो दिनों के भीतर स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होंगे। स्लॉट बुकिंग के अगले 7 दिनों के भीतर वो अपी फसल का गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंच सकते हैं। जैसे किसी किसान ने 1 मई का स्लॉट बुक किया है, तो वह 7 मई तक गेहूं सेंटर पर बेच सकता है। प्रदेश के दो संभाग इंदौर-उज्जैन में 10 मई तक और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर-चंबल संभाग में 16 मई तक गेहूं बिक्री का समय सुनिश्चित किया गया है।

स्लॉट बुकिंग कराकर सरकार संभवत: गेहूं आवक का आकलन लगाना चाहती है, ताकि बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके। इसलिए 13 अप्रैल तक स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- यहां गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, दूसरी तरफ बारिश के साथ गिर रहे ओले


ऐसे करें स्लॉट बुकिंग

www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग की जा सकती है।

 

ये भी सुविधा

भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया के अनुसार, स्लॉट बुकिंग में सेंटर और दिन का चयन करने की सुविधा है। इस दौरान किसान गेहूं की मात्रा भी दर्ज कर सकते हैं। किसान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके बाद तय समय के भीतर अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- Indian Railway Recruitment : रेलवे में नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आज ही अप्लाई


इंदौर-उज्जैन संभाग में सबसे पहले खत्म होगी खरीदी

इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार ने 28 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी थी, जो 10 मई तक चलेगी। इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर जिलों में 10 मई तक खरीदी होगी।


बाकी जिलों में 16 मई तक बिकवाली

नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से खरीदी शुरू हुई थी, जो 16 मई तक चलेगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले शामिल हैं।

 

1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89uuq1

Home / Bhopal / गेहूं बेचने के लिए किसान अप्रैल की इस तारीख से पहले बुक कर दें स्लॉट, इलाकों के हिसाब से तय है बिक्री का दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो