24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार फ्लोर टेस्ट को तैयार, कमलनाथ बोले – हमारे पास बहुमत है, फिर भी अस्थिर करने की साजिश

कांग्रेस सरकार को स्थिर बताते हुए कमलनाथ ने कहा, विधायक दल की बैठक में 124 विधायकों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके समर्थन दिया।

2 min read
Google source verification
kamal nath mp gov

कमलनाथ

भोपाल. करीबियों पर आयकर छापे और उत्तरप्रदेश में बेटे के इंस्टीट्यूट का भूमि आवंटन रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को भाजपा पर आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने दावा किया, हमारी सरकार बड़े खुलासे करने जा रही है, इसलिए दबाव बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।

ध्यान भटकाने के लिए यह किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जो कागज और ऑडियो मीडिया में आ रहे हैं, उसमें किसके चेहरे हैं, किसकी आवाज है, कोई नहीं जानता। यह राजनीतिक खेल है। इसका जवाब कोर्ट में देंगे।

कमलनाथ बोले - हमारे पास बहुमत है

कांग्रेस सरकार को स्थिर बताते हुए कमलनाथ ने कहा, विधायक दल की बैठक में 124 विधायकों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके समर्थन दिया है। विधायकों ने कहा है कि जब बहुमत साबित करना होगा, तब ये सब हमारे साथ हैं। हम हर फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं। सरकार कार्यकाल पूरा करेगी। भाजपा का मकसद प्रदेश में अस्थिरता और भ्रम फैलाना है, लेकिन उसके षड्यंत्र कामयाब नहीं हो पाएंगे।

कमलनाथ ने गाजियाबाद में बेटे के संस्थान आईएमटी का भूमि आवंटन रद्द करने पर कहा, यह राजनीतिक प्रयास है। 30 साल पहले अनुमति लेकर संस्थान बना था। गड़बड़ी होती तो तब ही मंजूरी नहीं मिलती। इसका जवाब कोर्ट में देंगे।

बसपा जारी रखेगी अपना समर्थन

बसपा कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन जारी रखेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस निर्णय की जानकारी प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम और प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी ने मीडिया को दी। मायावती ने एक जून को पार्टी पदाधिकारियों और दोनों विधायकों को दिल्ली तलब किया है।

वे विधायकों से मिलकर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी की भूमिका पर चर्चा करेंगी। उधर, बसपा विधायक संजीव कुशवाह ने विधायक रामबाई को भाजपा द्वारा दिए गए प्रलोभन के दावे को हवा-हवाई बताया है। संजीव बोले, जो कह रहे हैं कि उन्हें भाजपा से 50 करोड़ का ऑफर आया है, वे प्रमाण दें।