scriptWeather Update : मानसून से पहले भीगेंगे ये 47 जिले, आंधी-तूफान से साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट | mp weather update 47 districts heavy rains before monsoon 24 due to western disturbance imd alerts | Patrika News
भोपाल

Weather Update : मानसून से पहले भीगेंगे ये 47 जिले, आंधी-तूफान से साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update : एमपी में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की तरफ से 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालMay 14, 2024 / 07:08 pm

Himanshu Singh

mp weather update
मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी के मौसम में भी बरसात हो रही है। मौसम बदलने के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक, आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है। आज भी गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इधर, मौसम विभाग ने 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।


अगले 24 घंटो में इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले


भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन,उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मउगंज, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्णा में अगले 24 घंटो में बारिश, आंधी-तूफान के साथ-साथ ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक सात मध्यप्रदेश से गुजर रहा है। जिस वजह से बारिश, आंधी, गरज-चमक और ओले गिरने का दौर चल रहा है। 16 मई तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इसके 17 मई से फिर से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। एमपी के हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

Hindi News/ Bhopal / Weather Update : मानसून से पहले भीगेंगे ये 47 जिले, आंधी-तूफान से साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो