scriptअब मोहल्ले वाले करेंगे सफाई की मॉनीटरिंग | Now the residents of the locality will monitor the cleanliness | Patrika News
भोपाल

अब मोहल्ले वाले करेंगे सफाई की मॉनीटरिंग

भोपाल. नगर निगम ने हर घर कचरा उठाने की मॉनीटरिंग का जिम्मा मोहल्लेवार देना शुरू कर दिया है। कचरा वाहन चालक व हेल्पर से चर्चा कर ये उनकी परेशानी समझेंगे।

भोपालDec 01, 2023 / 07:58 pm

देवेंद्र शर्मा

nagar-nigum-bhopal.jpg
भोपाल. नगर निगम ने हर घर कचरा उठाने की मॉनीटरिंग का जिम्मा मोहल्लेवार देना शुरू कर दिया है। कचरा वाहन चालक व हेल्पर से चर्चा कर ये उनकी परेशानी समझेंगे। क्षेत्र में जो व्यक्ति कचरा अलग करके नहीं देेता या देरी से देता है उसे समझाएंगे ताकि सोर्स पर ही सेग्रिगेशन हो। इसके लिए जोन व वार्ड स्तर पर मोहल्ले में सक्रिय लोगों की तलाश की जा रही है। रायसेन रोड पर निजामुद्दीन कॉलोनी व संबंधित कॉलोनियों में इस तरह की टीम तैयार की गई है।
सार्वजनिक स्थल कचरा न हो, चालान के निर्देश
भोपाल. सार्वजनिक स्थलों पर जीवीपी यानि गार्बेज विजिबल पाइंट ने बनने दें। इन्हें तुरंत खत्म करें। खुले में कचरा फेंकने वालों पर चालान कार्रवाई करें। निगमायुक्त फ्रैंक नोबल ने स्वच्छता निरीक्षण के तहत इसके निर्देश दिए। नोबल ने बिट्टन मार्केट, प्रशासन अकादमी, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह चौराहा, शाहपुरा, त्रिलंगा गुलमोहर कॉलोनी, भरत नगर, 1100 क्वाटर्स, अरेरा कॉलोनी, 05 नंबर स्टॉप, तुलसी नगर, लिंक रोड, न्यू मार्केट, कमला पार्क, किलोल पार्क समेत वीआइपी रोड व आगे तक निरीक्षण किया। आयुक्त ने भारत भवन रोड के किनारे हरित कचरा नजर आने पर उसे तुरंत हटवाया।

Hindi News/ Bhopal / अब मोहल्ले वाले करेंगे सफाई की मॉनीटरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो